डाक विभाग वार्डों में लगाएंगा कैंप, जनप्रतनिधियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जनता को करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता हिसार भारतीय डाक विभाग अपनी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:52 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:52 AM (IST)
डाक विभाग वार्डों में लगाएंगा कैंप, जनप्रतनिधियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जनता को करेंगे जागरूक
डाक विभाग वार्डों में लगाएंगा कैंप, जनप्रतनिधियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जनता को करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता, हिसार : भारतीय डाक विभाग अपनी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अब वार्डों में कैंप का आयोजन करेगा। इसके लिए डाक विभाग जनप्रतिनिधि यानि वार्डों के पार्षदों का सहयोग लेगा। मंगलवार को पार्षदों से सहयोग प्राप्ति के लिए डाक विभाग उनकी बैठक आयोजित की। जिसमें सभी पार्षदों को बुलाया गया था। लेकिन बैठक में एक ही पार्षद मनोहर लाल ही पहुंचे। ऐसे में डाक विभाग के अधीक्षक को कार्यालय में आयोजित बैठक को स्थगित करना पड़ा। अब आगामी सप्ताह में बैठक आयोजन होगा।

---------------

डाक विभाग ने यह की प्लानिग

सरकारी की योजनाओं को कोविड-19 में जनता तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग कार्य करेगा। इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आरडी खाता, टीडी खाता, पीपीएफ खाता, बचत खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, डाक व ग्रामीण डाक जीवन बीमा इत्यादी विभिन्न योजनाओं को वार्डों में कैंप के माध्यम से जनता को जागरुक करेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी योजनाओं को डालकर उन्हें जनता तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है।

-----------------------

पार्षदों की डाकविभाग में बैठक बुलाई गई थी ताकि डाक विभाग की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सके। कोविड-19 के कारण पार्षद मीटिग में नहीं पहुंच पाए ऐसे में अब मीटिग स्थगित कर दी है।

- मनोहर लाल, पार्षद।

-----------------------

जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वार्डों में कैंप लगाने की प्लानिग है। जिसमें कोविड-19 की पालना करते हुए लोगों तक स्टाफ पहुंचेगा। उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बारे में बताएंगे और डाक विभाग की सुविधाएं उन तक पहुंचाई जाएगी। मंगलवार को कोविड-19 व अन्य कारण से पार्षद नहीं पहुंच पाए जिस कारण मीटिग स्थगित करनी पड़ी है। आगामी समय में जल्द मीटिग कर प्लानिग को सिरे चढ़ाया जाएगा।

- संजय कुमार, अधीक्षक, डाक विभाग।

chat bot
आपका साथी