हिसार में तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को झटका, पिछले एक सप्ताह से कोरोना वैक्सीन का टोटा

स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा है। लेकिन जिलावासियों को पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन का टोटा भुगतना पड़ रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन वैक्‍सीन लग नहीं पा रही है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:58 AM (IST)
हिसार में तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को झटका, पिछले एक सप्ताह से कोरोना वैक्सीन का टोटा
हिसार में कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग चक्‍कर पर चक्‍कर काट रहे हैं

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में एक तरफ स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा है। लेकिन जिलावासियों को पिछले एक सप्ताह से वैक्सीन का टोटा भुगतना पड़ रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर लगा रहे है। लेकिन किसी केंद्र पर उन्हें सिर्फ बुकिंग करने वालों को वैक्सीन लगने की बात कहीं जा रही है तो कहीं वैक्सीन ना होने की बात कहीं जा रही हैं। ऐसे में लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। गौरतलब है की जिले में तीन मई से 18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। यह पहली बार था जब राज्य सरकार से वैक्सीन जिले में भेजी गई थी।

इससे पहले केंद्र सरकार से वैक्सीन भेजी जाती थी। लेकिन जब से राज्य सरकार वैक्सीन भेज रही है तब से जिले में वैक्सीन का टोटा है। जितनी वैक्सीन भेजी जाती है, वह अपर्याप्त रहती है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ ही केंद्रो पर वैक्सीनेशन करवा पा रहे है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से तो वैक्सीन की अधिक किल्लत रही है। इस दौरान मुख्यालय की तरफ से एक बार दो हजार और दूसरी बार छह हजार वैक्सीन की डोज जिले में भेजी गई। लेकिन इस वैक्सीन के आते ही स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण और शहर के तीन सेंटरों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया, लेकिन वैक्सीन की यह आठ हजार डोज भीड़ काे देखते हुए उंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ करती दिखी।

विभाग की ओर से सोमवार को सिविल अस्पताल, सेक्टर 1-4 और टीबी अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। लेकिन इन तीनों ही सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की इतनी अधिक भीड़ उमड़ी की वैक्सीन कम पड़ गई। जिससे सैंकड़ो लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए लौटना पड़ा। गौरतलब है कि जिले में 19 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। तब से लेकर अब तक कुल 393216 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि दूसरी डोज 79784 को लगी है। कुल मिलाकर पहली और दूसरी डोज को मिलाकर सात महीने में कुल 473000 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

पहली डाेज के आंकड़े - 393216

हैल्थ वर्कर - 13566

फ्रंटलाइन वर्कर - 5718

60 से अधिक आयु वर्ग - 84690

45-60 आयु वर्ग - 108654

18-44 आयु वर्ग - 180588

दूसरी डोज के आंकड़े -

दूसरी डोज के आंकड़े - 79784

हैल्थ वर्कर - 10195

फ्रंटलाइन वर्कर - 3323

60 से अधिक आयु वर्ग - 23903

45-60 गंभीर मरीज - 32175

18- 44 आयु वर्ग - 10188

chat bot
आपका साथी