गरीब परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बने स्वावलंबी : विजया मलिक

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेला आयोजित।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:05 PM (IST)
गरीब परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बने स्वावलंबी : विजया मलिक
गरीब परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बने स्वावलंबी : विजया मलिक

फोटो कैप्शन : 1

संवाद सहयोगी, हांसी : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खुले दरबार के दूसरे दिन का शुभारंभ सीटीएम विजय मलिक ने किया। अंत्योदय मेले की नोडल अधिकारी विजया मलिक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अंत्योदय मेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की गरीब परिवार इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बन सकते हैं। खुले दरबारों में 18 विभागों की 57 योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को दिलवाया जा रहा है। योजनाओं का लाभ जल्द मिल सके इसके लिए विभागों के अधिकारियों के साथ बैंकों को भी बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुले दरबारों में आने वाले गरीब परिवारों की पहले काउंसलिग की जाती है ताकि उनकी रुचि के अनुरूप ही उन्हें योजना का लाभ दिलवाकर कर उनकी आय के स्त्रोतों को बढ़ाया जा सके। अंत्योदय मेले में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया। कैंप में डाक्टरों की टीम ने मेले में आ रहे लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। अंत्योदय मेले में 19 विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए गए।

इन विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टाल

खुले दरबार में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम विभाग उद्यान विभाग रोजगार विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंग हरियाणा कौशल विकास मिशन, विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शहरी स्थानीय निकाय विभाग, रेडक्रास सोसाइटी बाल कल्याण परिषद मत्स्य पालन समिति समेत कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाई गई।

chat bot
आपका साथी