हमलावरों के मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंचेगी पुलिस

पांच हमलावरों ने दो दुकानदारों पर किया था जानलेवा हमला पुलिस ने दर्ज किया केस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:47 PM (IST)
हमलावरों के मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंचेगी पुलिस
हमलावरों के मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंचेगी पुलिस

-पांच हमलावरों ने दो दुकानदारों पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला के पुराना बस अड्डा कुएं वाली गली में शनिवार को एसके इन्वर्टर लैब पर पांच हमलावरों द्वारा लोहे की राड से दो दुकानदारों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बरवाला पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक जाखड़ ने बताया कि दोनों दुकानदार पवन व चिराग वधवा हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। जिन हमलावरों ने हमला किया। उनमें से एक हमलावर का मोबाइल फोन दुकान में ही गिर गया था। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। फुटेज को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करके पुलिस इन हमलावरों को काबू करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला रंजिश का लगता है।

पवन ने पुलिस को बताया कि पांच हमलावर एक सफेद रंग की कार में आए थे। उन्होंने दुकान के गल्ले की चाबी मांगी। उन्होंने चाबी नहीं दी तो आरोपितों ने लोहे की राड से उनको पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने दुकान में से भी सामान आदि उठाकर उन्हें चोटें मारी। चोटों से चिराग तो मौके पर बेहोश हो गया। जब शोर मचाया तो हमलावर कार सहित मौके से भाग गए। इनमें से एक का मोबाइल दुकान में ही रह गया था। वही दिनदहाड़े इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है। बरवाला युवा कल्याण समिति के संयोजक इंद्रजीत वसूजा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

chat bot
आपका साथी