पुलिस का गौरव बढ़ाने वाले थाना प्रभारी सम्मानित

हिसार मंडल के आइजी राकेश कुमार आर्य ने किया सम्मान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 09:48 PM (IST)
पुलिस का गौरव बढ़ाने वाले थाना प्रभारी सम्मानित
पुलिस का गौरव बढ़ाने वाले थाना प्रभारी सम्मानित

फोटो - 31

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार मंडल के आइजी राकेश कुमार आर्य ने थाना भट्टूकलां के थाना को अपनी लग्न व मेहनत के बल पर देश के टाप तीन थानों में शामिल करवाने वाले उपनिरीक्षक ओम प्रकाश चुघ को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। उन्होंने थाना प्रभारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दूसरे थाना प्रभारियों को भी इनका अनुसरण करने को कहा और उन्हें प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र और पांच हजार रुपये नकद इनाम भेंट किया। आइजी ने भट्टूकलां पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी सहित थाना में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा सकारात्मक सोच के धनी व काम के प्रति निष्ठावान व्यक्तियों को हर जगह पहचान व सम्मान मिलता है। इस अवसर पर डीआइजी बलवान सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक हांसी के डा. निकिता गहलोत, सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन और फतेहाबाद के पुलिस सुरेन्द्र सिंह अधीक्षक उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा करवाए गए सर्वे में व तय किए गए मानकों के हिसाब से फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां पुलिस स्टेशन को वर्ष 2021 के लिए देश के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों में चयन किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 19 नवंबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में एसएचओ भट्टूकलां ओमप्रकाश चुघ को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सदर दिल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ कन्हैया लाल व उड़ीसा के गंगापुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को भी गृह मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। मंडल कार्यालय के पुलिस प्रवक्ता सज्जन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश में पुलिस स्टेशनों की रैंकिग का एक समान माडल अपनाया गया है।

chat bot
आपका साथी