पुलिस भर्ती परीक्षा : सात अगस्त को चार परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 1150 परीक्षार्थी

पुलिस भर्ती परीक्षा सात अगस्त को चार परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 1150 परीक्षाथी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:17 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:17 AM (IST)
पुलिस भर्ती परीक्षा : सात अगस्त को चार परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 1150 परीक्षार्थी
पुलिस भर्ती परीक्षा : सात अगस्त को चार परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 1150 परीक्षार्थी

पुलिस भर्ती परीक्षा : सात अगस्त को चार परीक्षा केंद्रों पर बैठेंगे 1150 परीक्षार्थी, तैयारियां शुरू

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जारी किए परीक्षाओं के प्रबंध करने के निर्देश, अब नये परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा जागरण संवाददाता, हिसार

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आगामी सात और आठ अगस्त को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला में चार परीक्षा केंद्रों का गठन कर दिया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर दो दिन के दौरान 1150 परीक्षार्थी भाग लेंगे। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा के लिए तैयारी करें। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। पुरुष हवलदार के लिए आयोजित परीक्षा सात और आठ अगस्त को होगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए हालांकि परीक्षा से ठीक पहले इन परीक्षा केंद्रों को बदला गया है। पहले शहर के सीआरएम जाट कालेज, राजगढ़ रोड स्थित राजकीय पीजी कालेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब इनके स्थान पर जागृति हाई स्कूल, सीएवी हाई स्कूल, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी स्थित एचएसबी बिल्डिग और टीचिग ब्लाक नंबर सात में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये है परीक्षा का ब्यौरा पुराना परीक्षा केंद्र नया परीक्षा केंद्र सीआरएम जाट कालेज, ब्लाक-ए जागृति हाई स्कूल, माडल टाउन

सीआरएम ब्लाक-बी सीएवी हाई स्कूल, हिसार

राजकीय पीजी कालेज,ब्लाक-ए गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, एचएसबी बिल्डिग

राजकीय पीजी कालेज,ब्लाक-बी गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, ब्लाक-7 ब्लाक-बी

chat bot
आपका साथी