प्रधानमंत्री, विधायक के पोस्टरों पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हिसार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर फव्वारा चौक पर उनके पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले के खिलाफ शिकायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:10 AM (IST)
प्रधानमंत्री, विधायक के पोस्टरों पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
प्रधानमंत्री, विधायक के पोस्टरों पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर फव्वारा चौक पर उनके पोस्टरों सहित, विधायक कमल गुप्ता और भाजपा के कोषाध्यक्ष तरुण जैन के पोस्टर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपितों की पहचान की जा रही है। गौरतलब है कि आरोपित असामाजिक तत्वों ने प्रधानमंत्री, विधायक और तरुण जैन के पोस्टर पर भद्दे कमेंट भी लिख दिए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपित नहीं माने और ये लोग पोस्टरों पर कालिख पोतते रहे। इन लोगों ने प्रधानमंत्री के पोस्टर को पूरी तरह से कालिख पोत दी और चेहरे पर भद्दे कमेंट लिख दिए और पोस्टरों को उल्टा कर दिया। यही नहीं वहां मौजूद लोगों ने मोदी का पुतला भी जलाया और प्रधानमंत्री, विधायक और तरुण जैन के बारे में आपत्तिजनक शब्द भी कहे। मामले में भाजपा कोषाध्यक्ष ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में भाजपा के कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था। जिसके उपलक्ष्य में शहर में जगह-जगह शुभकामना संदेश वाले बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे। कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने उन बैनर और होर्डिंग पर अभद्र कमेंट लिखे और उन पर कालिख पोत दी। तरुण जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, विधायक और उनकी छवि को खराब किया गया है। मामले में आरोपितों पर मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी