पुलिस ने 2 दिनों में 1200 मास्क बांटे, मास्क न लगाने पर 156 के काटे चालान

संवाद सहयोगी हांसी कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ हांसी पुलिस सख्ती बरतने के लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:40 AM (IST)
पुलिस ने 2 दिनों में 1200 मास्क बांटे, मास्क न लगाने पर 156 के काटे चालान
पुलिस ने 2 दिनों में 1200 मास्क बांटे, मास्क न लगाने पर 156 के काटे चालान

संवाद सहयोगी, हांसी : कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ हांसी पुलिस सख्ती बरतने के लिए साथ-साथ नसीहत देकर जागरूक करने के काम भी कर रही है। बीते दो दिनों के अंदर पुलिस 1200 मास्क वितरित कर चुकी है तो वहीं, 156 लोगों के मास्क ना लगाने पर चालान भी काटे गए हैं। हालांकि नाइट क‌र्फ्यू लागू है, लेकिन पुलिस ने अभी तक क‌र्फ्यू उल्लंघन का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

बता दें कि जिला कोरोना नियम तोड़ने वालों को पुलिस जागरुक कर रही है। पिछले दो दिनों से लगातार मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस बेहद लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए चालान भी काटे जा रहे हैं। इस महीने में अब तक पुलिस करीब 550 लोगों के मास्क ना लगाने पर चालान काट चुकी है। अब तक पुलिस 21 हजार 600 से अधिक लोगों के मास्क न लगाने पर चालान कट चुके हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस का मकसद लोगों को जागरुक करना है और इसी कड़ी में मास्क बांटे जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस मास्क वितरण में फोकस कर रही है।

chat bot
आपका साथी