नाइट डोमिनेशन में 2444 वाहनों की जांच, पांच इंपाउंड

एक किलो 225 ग्राम अफीम 5 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:28 PM (IST)
नाइट डोमिनेशन में 2444 वाहनों की जांच, पांच इंपाउंड
नाइट डोमिनेशन में 2444 वाहनों की जांच, पांच इंपाउंड

- एक किलो 225 ग्राम अफीम, 5 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद

फोटो - 10, 11

जागरण संवाददाता, हिसार:

जिला पुलिस ने अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ के 31 जुलाई की रात दस बजे से सुबह चार बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके व गस्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। डोमिनेशन के दौरान करीब 2444 छोटे-बड़े वाहनों की से जांच की गई। डीआइजी कम एसपी बलवान सिंह राणा द्वारा नाइट डोमिनेशन के दौरान नाकों को चेक कर बिना वजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिला पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो, धर्मशालाओं, होटल, बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों की भी चेकिग की।

177 सार्वजनिक स्थान पर की चेकिग

नाइट डोमिनेशन के दौरान कुल 177 सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान 41 वाहनों के चालान किए गए व पांच वाहन को इंपाउंड किया गया। 115 व्यक्तियों के पर्चे अजनबी काटे गए।

एक किलो 225 ग्राम अफीम बरामद

नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर एक किलो 225 ग्राम अफीम और पांच ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद किया और अवैध हथियार रखने वालों खिलाफ कार्रवाई कर तीन अवैध पिस्तौल और 19 कारतूस बरामद किए गए। इसके साथ ही अवैध शराब का कारोबार करने वाले से 126 बोतल अवैध शराब बरामद कर संबंधित थाना में एनडीपीएस एक्ट, आ‌र्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।

10 भैंस और 15 कटड़े छुड़वाएं

जिला पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर 10 भैंस और 15 कटड़े छुड़वाए। नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने ठसका निवासी अमित को थाना अर्बन एस्टेट में धारा 379/411 के तहत 12 दिसंबर 2020 में दर्ज मामले में चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया।

chat bot
आपका साथी