1.45 करोड़ रुपये के गबन मामले में बैंक के तत्कालीन मैनेजर गिरफ्तार, एक करोड़ सट्टे में गवाएं

सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में 8 नवंबर 2018 को केस दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार आरोपित ने हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक न्योली कलां में लगभग 1.45 करोड़ रुपये का गबन किया था।

By manoj kumarEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:02 PM (IST)
1.45 करोड़ रुपये के गबन मामले में बैंक के तत्कालीन मैनेजर गिरफ्तार, एक करोड़ सट्टे में गवाएं
1.45 करोड़ रुपये के गबन मामले में बैंक के तत्कालीन मैनेजर गिरफ्तार, एक करोड़ सट्टे में गवाएं

हिसार, जेएनएन। सदर थाना पुलिस ने गबन मामले में पीएलए निवासी निवासी आरोपित शंकरदेव पुरी को गिरफ्तार किया है। ठगी के समय वह बैंक मैनेजर थे। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में 8 नवंबर 2018 को केस दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार आरोपित ने हरियाणा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक न्योली कलां में लगभग 1.45 करोड़ रुपये का गबन किया था।

पुलिस के अनुसार यह गबन जनवरी  2016 से जून 2018  के बीच में किया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपित ने  मैनेजर पद पर रहते हुए बैंक के नियमों को ताक पर रखकर पीएलए निवासी अजय, अतुल और सुनील के साथ मिलकर लोन के फार्म भरवाए। उसके बाद अजय के खाते से 60 लाख, अतुल के खाते से 55 लाख और सुनील के खाते से 30 लाख रुपये मर्ज करके अपनी पत्नी के खाते में डलवा लिए।

उसके बाद एक करोड़ रुपये सट्टा बाजार में गवां दिए और 45 लाख रुपए अपने परिचितों को दे दिए। पुलिस ने आरोपित को 2 दिन के रिमांड पर लिया। आरोपित ने रिमांड पर आरोपित ने गबन की बात स्वीकार की है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 40 लाख रुपये अपने भतीजे, 2 लाख रुपये साले और 3 लाख रुपये बेटी को दे दिए थे। पुलिस ने गबन की राशि बरामद करने के लिए उसका रिमांड हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी