हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हांसी पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:07 PM (IST)
हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हांसी : हांसी पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ रवि वासी बबलपुर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस द्वारा दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। श्याम सुंदर वासी ढाणा कलां ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि मैं अपने दोस्त के साथ हांसी के हुड्डा सेक्टर में मकान देखने के लिए गया था। वहां पर एक महिला किराए पर रहती थी। बातचीत के दौरान उसने कहा कि मेरे को एक मकान दिला दो इस दौरान उस महिला ने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। 5 सितंबर 2021 को फोन करके आरोपी महिला ने मुझे मकान लेने के बहाने घर पर बुलाया तथा चाय पिलाकर 50 हजार रुपए उधार देने की बात कहीं। पैसे उधार लेने की बात सुनकर मैंने पैसे ना होने की बात कही। कुछ ही देर में तीन युवक ऊपर से उतर कर आए और उन्होंने डरा-धमकाकर मेरी वीडियो बना ली और 5 लाख रुपये देने की डिमांड की। पैसे न देने की सूरत में वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मैंने डर के मारे अपने दोस्त से 2 लाख रुपये लेकर उन्हें दे दिए। परंतु बाद में फिर से 20 लाख रुपये की ओर डिमांड की। जिसके बाद 10 लाख रुपये में सौदा पक्का हो गया। इस बारे किसी को बताने पर जान से मारने व वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी।

chat bot
आपका साथी