जमीन के विवाद में हत्या करने वाले आठ आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, तीन रिमांड पर

पांच आरोपितों को रविवार को अदालत में किया जाएगा पेश - बारह खाप की तरफ से इस मामले में पुलिस को दिया गया है अल्टीमेटम

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:24 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:24 AM (IST)
जमीन के विवाद में हत्या करने वाले आठ आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, तीन रिमांड पर
जमीन के विवाद में हत्या करने वाले आठ आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, तीन रिमांड पर

नारनौंद, जेएनएन। खेड़ी जालब में 5 एकड़ जमीन के लिए किसान बलजीत की बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या करने के मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें तीन आरोपित को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड लिया है। बाकी पांच आरोपितों को पहले पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार वीरवार को खेड़ी जालब में 5 एकड़ जमीन के विवाद में बलजीत को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उस मामले में बडोली निवासी धर्मेंद्र उर्फ बिल्लू, नारनौंद निवासी अनुज और मनदीप को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को शनिवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था। पुलिस ने रिमांड में जब आरोपितों से पूछताछ की तो तीनों ने पांच अन्य आरोपितों के नाम बताया। पुलिस ने तुरंत टीमों का गठन कर आरोपितों को पकडऩे के लिए टीम भेजी।

इसमें पुलिस ने ब्रेजा गाड़ी में जा रहे झोझू खुर्द निवासी राजेश, मनजीत, कल्याणा निवासी संदीप, झोझू निवासी राजेश और संदीप को नारनौंद से गिरफ्तार किया है। अब इनको रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इनसे बाकी आरोपितों के बारे में पूछताछ की जाएगी। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तीन बदमाशों को पकड़ कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जल्द ही अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा।

जल्दी नहीं पकड़े आरोपित तो होगा आंदोलन

बारह खाप के पूर्व प्रधान सुरेश को ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द सभी बदमाशों को गिरफ्तार करें। अन्यथा खाप की तरफ से आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी