बुजुर्ग महिला की बाली तोड़ने के मामले में जीपीएस सिस्टम के जरिये पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी

शांति नगर में 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कानों की बाली तोड़कर फरार होने वाले आरोपितों को पुलिस तलाश रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:20 AM (IST)
बुजुर्ग महिला की बाली तोड़ने के मामले में जीपीएस सिस्टम के जरिये पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी
बुजुर्ग महिला की बाली तोड़ने के मामले में जीपीएस सिस्टम के जरिये पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी

जागरण संवाददाता, हिसार:

शांति नगर में 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कानों की बाली तोड़कर फरार हुए दो युवकों की तलाश में एचटीएम थाना पुलिस आरोपित को जीपीएस सिस्टम (ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम) से ट्रैक कर रही है। पुलिस आरोपितों के फोन नंबर को ट्रेस कर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। रविवार को भी पुलिस ने आरोपित के घर और उसके फोन की लोकेशन के आधार पर छापेमारी की। पुलिस ने घरवालों से आरोपित का मोबाइल नंबर लेकर उसे ट्रेसिग पर लगाया। आरोपित युवक ने पीरांवाली गांव में एक बार अपना फोन खोला था, जिसे ट्रैक कर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपना फोन भी बंद कर दिया। मामले में पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी दोनों आरोपितों में से पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा है। मामले में 12 क्वार्टर चौकी पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने शिव नगर निवासी एक आरोपित का नाम बताया था, उस युवक के घर छापेमारी की गई, लेकिन आरोपित युवक वहां से फरार हो चुका था। उसके घरवालों से उसके बारे में पूछताछ की तो पता लगा कि दोनों युवक वारदात के बाद से ही फरार है। वे दोनों नशा करते है, नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे है।

-------------- यह था मामला पुलिस को दी शिकायत में शांति नगर निवासी कृष्णा ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि दो नकाबपोश युवक उसके कानों की बाली तोड़कर फरार हो गए थे। पीड़िता ने बताया था कि उनमें से एक युवक शिव नगर निवासी सुनील को वह पहचानती है। पुलिस ने शिकायत पर एक नामजद सहित दो युवकों पर केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी