पशु डेयरी शिफ्टिंग के लिए प्लॉटों की खुली बोली आज

जागरण संवाददाता हिसार शहर को पशु डेयरी से मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन डेयर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:13 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:13 AM (IST)
पशु डेयरी शिफ्टिंग के लिए प्लॉटों की खुली बोली आज
पशु डेयरी शिफ्टिंग के लिए प्लॉटों की खुली बोली आज

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर को पशु डेयरी से मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत प्लॉटों की खुली बोली करने जा रहा है। वीरवार को नगर निगम परिसर में 410 प्लॉटों के लिए खुली बोली होगी। राजकीय पशुधन फार्म से निगम को मिली करीब 50 एकड़ भूमि पर शहरी की पशु डेयरी शिफ्ट होंगी।

एक्सईएन एचके शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नगर निगम परिसर में डेयरी के प्लॉटों को लेकर बोली होगी। 50 एकड़ भूमि में नगर निगम प्रशासन द्वारा भविष्य के अनुरूप पशुपालकों के लिए सुविधाओं का निर्धारण किया गया है। गोबर गैस प्लांट से लेकर पशु हॉस्टल तक का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं, सोलर प्रोजेक्ट के साथ चिलिग प्लांट व मिल्किंग प्लांट भी बनाया जाएगा।

---------------

पशु डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधाएं मिलेंगी

पार्किंग, पशुओं के लिए तालाब, पशुओं के लिए चारामंडी, गोबर गैस प्लांट, कम्युनिटी सेंटर, कैटल हॉस्टल, चिलिग प्लांट, ऑटोमैटिक मिल्किंग प्लांट, मिल्क कलेक्शन सेंटर, शॉपिग सेंटर, कैफेटेरिया, वेटनरी अस्पताल और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।

पशुओं के अनुरूप आवेदनों व प्लॉटों का आंकड़ा

पशु संख्या, आवेदनकर्ता, प्लॉट

0 से 5, 20 नहीं

6 से 15, 264 260

16 से 25, 85 93

26 से 50, 48 50

50 से अधिक 13 7

--------

410 प्लॉटों की होगी बोली

7 प्लॉट एक हजार फीट

50 प्लॉट 500

93 प्लॉट 350

260 प्लॉट 250

----------------

डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट लगभग फाइनल हो चुका है। 29 अक्टूबर को खुली बोली करवाई जाएगी। मिल्क प्लांट से लेकर गोबर गैस प्लांट जैसी सुविधाएं डेयरी मालिकों को दी जाएंगी। यह प्रोजेक्ट पशुपालकों को बेहतर भविष्य देगा।

अशोक गर्ग, कमिश्नर, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी