अग्रोहा मेडिकल में अप्रैल के अंत तक स्थापित होगी प्लाज्मा थैरेपी लैब

कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव पसार लिए है दिनों-दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:01 PM (IST)
अग्रोहा मेडिकल में अप्रैल के अंत तक स्थापित होगी प्लाज्मा थैरेपी लैब
अग्रोहा मेडिकल में अप्रैल के अंत तक स्थापित होगी प्लाज्मा थैरेपी लैब

सुनील सेन, अग्रोहा : कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव पसार लिए है दिनों-दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े कोविड-19 हॉस्पिटल महाराजा अग्रसैन मेडिकल कालेज अग्रोहा में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए इसी माह के अंत तक प्लाज्मा थैरेपी लैब शुरू होने जा रही है। प्लाज्मा थैरेपी लैब के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए मेडिकल कालेज निदेशक डा. गितिका दुग्गल ने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी लैब के लिए सरकार से पूरी तरह मंजूरी मिल चुकी है। इसी माह के अंत तक मेडिकल कालेज में प्लाज्मा लैब स्थापित हो जाएगी। लैब स्थापित होने से कोरोना संक्रमित लोगों को कोविड उपचार संबंधी और अधिक सुविधा मिल सकेगी। डा. गितिका दुग्गल ने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी से संक्रमितों के ठीक होने की संभावना की दर अधिक बढ़ जाती है।

इस प्रकार से होगा प्लाज्मा थैरेपी से उपचार-

प्लाज्मा थैरेपी एक प्रकार से उपचार की एक इकाई है जिसके तहत कोरोना संक्रमित का उपचार करने के लिए उस व्यक्ति के शरीर से एंटीबॉडी निकाली जाती है जो पहले से ही संक्रमित रहा हो और बाद में ठीक हो गया हो। स्वस्थ हो चुके व्यक्ति के शरीर से एंटीबॉडीज को निकालकर संक्रमित के शरीर में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है। ताकि उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को जल्दी से मजबूत बनाया जा सके। यही तरीका कोरोना संक्रमण के रोगियों का इलाज करने में अपनाया जाएगा। इस स्थिति में व्यक्ति के शरीर में संक्रमण को मारने वाली एंटीबॉडी विकसित हो जाती है। संक्रमित पर पर एंटीबॉडी का असर होने पर वायरस कमजोर होने लगता है, इसके बाद मरीज के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। फिलहाल ये स्थिति है अग्रोहा मेडिकल के कोविड अस्पताल की-

महाराजा अग्रसैन मेडिकल कालेज अग्रोहा में सरकार द्वारा कोविड अस्पताल स्थापित किए जाने के पश्चात प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों का उपचार व टेस्ट अभी तक अग्रोहा मेडिकल में किए जा चुके है, लेकिन वर्तमान की बात करें तो संक्रमण की स्थिति भयावह रूप लेती नजर आ रही है ऐसे में न केवल स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है अपितु आम जनमानस का भी समाज के प्रति अपना उतरदायित्व बढ़ जाता है। ऐसे में सबको मिलकर इस महामारी पर काबू पाना होगा। पिछले 24 घंटों में मिले 260 संक्रमित

- यदि वर्तमान हालात की बात करें तो कोरोना का संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है। मेडिकल कालेज की लैब में पिछले 24 घंटों में हुए 1296 कोरोना टेस्ट में 260 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। अग्रोहा मेडिकल की आरटीपीसीआर लैब में अभी तक कुल 4 लाख 70 हजार के करीब अग्रोहा में कोरोना संक्रमितों के टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें कुल 20 हजार के करीब लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोविड अस्पताल में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

शनिवार शाम तक अग्रोहा मेडिकल के कोविड अस्पताल में कुल 75 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन थे। मेडिकल निदेशक डा. गितिका दुग्गल ने बताया कि संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए संक्रमितों के लिए वार्ड की संख्या भी बढ़ा दी गई है। गंभीर रूप से संक्रमितों के लिए कुल 75 वैंटिलेटर और ऑक्सीजन, आइसीयू आदि की पूरी सुविधा मेडिकल कालेज में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी