बिना गड्ढा खोदे ही लगा सकेंगे पौधा, फतेहाबाद की शिव नंदीशाला शुरू की अनोखी मुहिम, लगेंगे एक लाख पौधे

पौधे लगाने के लिए पहले गड्डा खोदना पड़ता है। लेकिन अब एक नई तकनीक सामने आई है। बीज गोली से गड्डा खोदने की जरूरत नहीं पड़ती। शिव नंदीशाला संस्था संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि नंदीशाला में एक लाख से अधिक बीज गोली तैयार की जाएगी जिनसे पौधे उगेंगे

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:11 PM (IST)
बिना गड्ढा खोदे ही लगा सकेंगे पौधा, फतेहाबाद की शिव नंदीशाला शुरू की अनोखी मुहिम, लगेंगे एक लाख पौधे
टोहाना की गोशाला में बीज तैयार करते धर्मपाल सैनी व अन्य, इन बीज गोलियों से पौधे उगेंगे

टोहाना [सतभूषण गोयल] पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आजकल लोग व सामाजिक संस्थाएं धरती को हराभरा बनाने में जुटी है और हर वर्ष लाखों की संख्या में पौधे लगाये जातेे हैं। जिन्हें लगाने के लिए पहले गड्डा खोदना पड़ता है। लेकिन अब एक नई तकनीक सामने आई है बीज गोली जिसके लिए गड्डा खोदने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसी बीज गोली तैयार कर रही है शिव नंदीशाला। संस्था संयोजक धर्मपाल सैनी ने बताया कि नंदीशाला में अब विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से एक लाख से अधिक बीज गोली तैयार की जाएगी, ताकि हम अपनी इस धरती को हराभरा कर सके।

धर्मपाल सैनी ने बताया कि हरियाणा गोसेवा आयोग की इस पहल को मुहिम बनाते हुए अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग व उपाध्यक्ष विद्यासागर बाघला के प्रयासों से हम इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि शहर की सामाजिक संस्थाओं ने इस कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

जिसमें राधास्वामी सत्संग समिति, डेरा सच्चा सौदा, गुरुद्वारा सिंह सभा, महिला समाज सेवा समिति, यंग ब्लड संगठन, गौरक्षा दल, गौसेवा दल, लाला छज्जूराम पहाडिय़ा ट्रस्ट, अपूर्वा फाउंडेशन, युवा अग्रवाल सभा, क्रांति दल सब्जी मंडी एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल संघ टोहाना आदि संस्थाएं सहयोग करेगी।

-------

कैसे बनाएं बीज गोली :

उन्होंने बताया कि घरों में रोज फल खाते है, जो भी मीठे फल है, उसके बीज या गुठली को इकठा कर उसे चिकनी मिट्टी 40 फीसद, गोबर 40 फीसद, कोकोपिट 10 फीसद व काई 10 फीसद का मिश्रण तैयार करें। बीज के आकार अनुसार मिट्टी के मिश्रण की गोली बनाए। इस प्रकार हमारी बीज गोली या सीड बॉल तैयार हो जाती है।

कैसे उपयोग करें :

बीज गोली बनाने के बाद उसे सूखने दें और उसे जहां नमी हो और खुला क्षेत्र हो वहां डाले। गोबर व चिकनी मिट्टी होने और बरसात होने पर यह जमीन की मिट्टी को पकड़ लेगा और इसमें जो बीज है वह अंकुरित होकर पौधा बन जाएगा। इस प्रकार हम बिना गड्डा खोदे पेड़ लगा सकते है।

chat bot
आपका साथी