जीवन में हर शुभ अवसर पर करें पौधारोपण

अणुव्रत महासमिति नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को शुभ अवसर पर पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेनी चाहिए ताकि इससे पर्यावरण की रक्षा हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:37 AM (IST)
जीवन में हर शुभ अवसर पर करें पौधारोपण
जीवन में हर शुभ अवसर पर करें पौधारोपण

जागरण संवाददाता, हिसार : अणुव्रत समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को गांव किरतान में पर्यावरण शुद्धि अभियान के तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान गांव की प्रजापति धर्मशाला व शमशान घाट सहित गांव के विभिन्न स्थानों पर शीशम, अमरूद, गुलमोहर, बैकान, अमलतास, टिकोया, जामुन, बेरी, पापड़ी, बेलपत्थर, पीपल, बड़ व नीम के पौधे रोपित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अणुव्रत महासमिति नई दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को शुभ अवसर पर पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेनी चाहिए, ताकि इससे पर्यावरण की रक्षा हो सके। समिति की तरफ से धर्मवीर, अमर सिंह पटवारी, अमरसिंह पेंटर, आनंद कुमार, सूरजभान मास्टर, कृष्ण मास्टर को अणुव्रत पट्टिका व अणुव्रत आचार संहिता पट्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रजापति युवा मंडल के सुंदर सिंह, कृष्ण कुमार, विनोद, संजीव, समीर तथा जगदीश गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी