शहीद उद्यम सिंह के बलिदान दिवस पर चलाया पौधारोपण अभियान

अमर शहीद सरदार उद्यम सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:38 PM (IST)
शहीद उद्यम सिंह के बलिदान दिवस पर चलाया पौधारोपण अभियान
शहीद उद्यम सिंह के बलिदान दिवस पर चलाया पौधारोपण अभियान

जागरण संवाददाता, हिसार : अमर शहीद सरदार उद्यम सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को गांव किरतान के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पुष्प अर्पित करते हुए पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करते हुए उनकी देखभाल करने की शपथ ली। स्कूल वार्डन सोमी ने कहा कि शहीद उद्यम सिंह जैसे वीरों की वजह से हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम को समाजसेवी मुकेश किरतान ने संबोधित करते हुए इस तरह के सभी अवसरों को यादगार बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का आह्वान किया। इस मौके पर दलीप गार्ड, मंजू, रोशनी, सुमेष्ता सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य व गणमान्य मौजूद थे । कल्पना लाल व महक बनी पीले सदन की कप्तान

संस, मंडी आदमपुर: विद्यार्थियों में नेतृत्व का गुण विकसित करने तथा अपने उत्तदायित्व के प्रति सजग करने हेतु मोगा देवी मिडा स्कूल में छात्र-परिषद का गठन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर स्पार्क मिंडा गु््रप चैयरमैन व स्कूल के उपप्रबंधक अशोक मिडा ने शिरकत की। विद्यालय निदेशक एमसी जोशी व प्राचार्य डॉ. मैथ्यू वर्गिस भी उपस्थित रहे। विद्यालय कप्तान मुस्कान व उपकप्तान अन्नू द्वारा बैंड-बाजे के साथ अतिथियों अगवानी की गई। इस दौरान लाल सदन से कल्पना व विकेश को कप्तान, आरजू और नेरपेंद्र को उपकप्तान, नीले सदन से एश्वर्या व शिवम को कप्तान, नेहा और विकास को उपकप्तान, पीले सदन से महक व अकाश को कप्तान, रविका और राहुल को उपकप्तान एवं हरे सदन से मुक्ता व सचिन को कप्तान एवं भूमिका और हैप्पी को उपकप्तान बनाया गया। अशोक मिडा कहा कि विद्यार्थी काल में ही नेतृत्व के गुण विकसित किये जाते है ताकि भावी जीवन में उत्तम नागरिक बन कर उभरे।

chat bot
आपका साथी