ढाणी कुतुबपुर में भागवत कथा शुरू, श्रद्धालुओं ने गांव में निकाली कलश यात्रा

संवाद सहयोगी, हांसी : ढाणी कुतुबपुर में संत सुरेशवरानंद जी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक भव्य श्रीमद्भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:30 AM (IST)
ढाणी कुतुबपुर में भागवत कथा शुरू, श्रद्धालुओं ने गांव में निकाली कलश यात्रा
ढाणी कुतुबपुर में भागवत कथा शुरू, श्रद्धालुओं ने गांव में निकाली कलश यात्रा

संवाद सहयोगी, हांसी : ढाणी कुतुबपुर में संत सुरेशवरानंद जी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक भव्य श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। आश्रम के प्रवक्ता राकेश सूर्यवंशी ने बताया कि श्रीमदभागवत कथा की व्यास सुश्री संत सरिता भारती जी द्वारा कथा का भक्ति प्रवाह प्रवचन 27 मार्च तक ढाणी कुतुबपुर के आश्रम में सुचारू रूप से चलेगा। भागवत कथा का शुभारंभ पूर्व बिजली मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अत्तर सिंह सैनी ने किया। इस दौरान भाजपा नेता लवकेश टुटेजा ने कलश यात्रा को सत साहेब ध्वज दिखाकर रवाना किया। संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी सुरेशवरानंद जी बंदी छोड़ जी महाराज की अगुवाई में कलश यात्रा पूरे गांव में परिक्रमा करके निकाली गई और कलश यात्रा के वापस आश्रम में पहुंचने पर भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संत विद्यानन्द जी महाराज, कृष्णान्द जी, चांग से संत सुरेशबाई, संत प्रभाबाई, बालमुनि पंजाब वाले, कमलकिशोर शास्त्री, बलवान, बलवंत राय, रमेश कुमार, डॉ. धर्मवीर सहित सैकड़ों ग्रामीण कथा में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी