हरियाणा में कालेजों में दाखिला लेने की समय अवधि बढ़ी, अब 8 सितंबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

कालेजों में दाखिले के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया। पहले 31 अगस्त तक ही विद्यार्थी आनलाइन फार्म भर सकते थे। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। 2 सितंबर तक अब विद्यार्थी आनलाइन फार्म भर सकते है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 02:06 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 02:06 PM (IST)
हरियाणा में कालेजों में दाखिला लेने की समय अवधि बढ़ी, अब 8 सितंबर को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
पहले कालेज दाखिले के लिए 26 अगस्‍त थी डेडलाइन, अब विद्यार्थी 2 सितंबर तक भर सकते है आनलाइन फार्म

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिले के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया। पहले 16 अगस्त तक ही विद्यार्थी आनलाइन फार्म भर सकते थे। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। 2 सितंबर तक अब विद्यार्थी आनलाइन फार्म भर सकते है। जिससे विद्यार्थियों को राहत मिली है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल अपनी साइट पर भी डाल दिया है। पिछले कुछ दिनों से साइट में दिक्कत आने के कारण अनेक विद्यार्थी समय पर फार्म नहीं भर पा रहे थे। वीरवार को फार्म भरने की अंतिम तिथि भी थी। अब अगले महीने 8 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी।

इस बार कालेजों में दाखिला के लिए मारामारी रहेगी। जिले में 12 हजार विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा पास की है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को अपनी मनपसंद के कालेजों में दाखिला नहीं मिल सकेगा। ऐसे में मेरिट लिस्ट भी अप जाने की उम्मीद है। जिले के 10 कालेजों में अब तक 8 हजार विद्यार्थी आनलाइन फार्म भर चुके है। ऐसे में आने वाले समय और अधिक विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन करेंगे।

कालेजों में दाखिला का ये रहेगा नया शेड्यूल

विद्यार्थी कब से भर सकेंगे आनलाइन फार्म : 16 से 2 सितंबर तक

आनलाइन कागजात की जांच : 18 से 4 अगस्त तक

पहली मेरिट लिस्ट : 8 सितंबर

पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार फीस जमा : 9 से 13 सितंबर तक

दूसरी मेरिट लिस्ट : 15 सितंबर

दूसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार फीस जमा : 16 से 18 सितंबर तक

कालेजों में बची हुई सीटों पर दाखिला : 21 सितंबर

फार्म भरते समय ये चाहिए दस्तावेज

- आधार कार्ड

-दसवीं प्रमाण पत्र

-बारहवीं प्रमाण पत्र

-रिहायशी प्रमाण पत्र

-पासपोर्ट साइज फोटो

-ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर

-माइग्रेशन सर्टिफिकेट

-बैंक खाता संबंधित जानकारी

-----उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिला लेने के लिए शेडयूल में बदलाव कर दिया है। पहले विद्यार्थी 16 अगस्त तक आनलाइन फार्म भर सकते थे, लेकिन अब यह तिथि 2 सितंबर तक कर दी है। अब पहली मैरिट लिस्ट 8 सितंबर को लगेगी।

राजेंद्र कुमार सवेदा, नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां।

chat bot
आपका साथी