साढ़े 13 करोड़ से शुरू प्रोजेक्ट पर लगी हैं लोगों की निगाहें

मनोहर सरकार के सात साल पूरा होने पर प्रोजेक्ट पर टिकी निगाहें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:24 PM (IST)
साढ़े 13 करोड़ से शुरू प्रोजेक्ट पर लगी हैं लोगों की निगाहें
साढ़े 13 करोड़ से शुरू प्रोजेक्ट पर लगी हैं लोगों की निगाहें

मनोहर लाल के सात साल:::::

फोटो न0- 26 एचआईएस 18 --फोटो न0- 26 एचआईएस 19

संवाद सहयोगी, बरवाला : शहर में बीएंडआर विभाग द्वारा साढ़े 13 करोड़ रुपये की लागत से हाल ही में एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। हिसार रोड बाईपास से टोहाना रोड बाईपास तक शहर के बीच से गुजरने वाली मेन सड़क के पुनर्निर्माण तथा शहर के बाहरी हिस्सों में इस सड़क को फोरलेन बनाने के साथ दोनों और पानी निकासी के लिए ड्रेन बनाए जाने के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की ओर लोगों की निगाहें लगी हैं। तीन किलोमीटर लंबे इस सड़क के निर्माण तथा ड्रेन के कार्य को पूरा करने के लिए डेढ़ साल की समय अवधि निर्धारित की गई है। शहर के भीतरी हिस्से में अग्रोहा रोड से ब्राह्मण धर्मशाला तक पहले से ही सड़क फोरलेन है। जबकि अग्रोहा रोड से हिसार रोड की तरफ बाईपास तक तथा इधर ब्राह्मण धर्मशाला से चंडीगढ़ रोड बाईपास तक इस सड़क को फोरलेन बनाया जाना है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ रोड पर सड़क को फोरलेन बनाने से पूर्व ड्रेन बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि यह कार्य पूरा होने पर शहर की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। विभाग के एसडीओ रण सिंह के अनुसार पानी की निकासी के लिए पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से एनओसी ले ली गई है। चंडीगढ़ रोड पर बनाई जा रही ड्रेन की पानी की निकासी चंडीगढ़ रोड की तरफ ही की जाएगी। जबकि अग्रोहा रोड से हिसार रोड पर जो बाईपास तक ड्रेन बनेगी। उसे स्टार्म वाटर लाइन में जोड़ा जाएगा। एसडीओ रण सिंह के अनुसार इस सड़क को शहर के बाहरी हिस्से में ही आवश्यकता के अनुसार ऊंचा उठाया जाएगा। इसके लिए पहले शहर के बाहरी हिस्से में ही कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य बी एंड आर विभाग जिसमें अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता मनोज ओला, एसडीओ रण सिंह तथा कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार की देखरेख में शुरू किया गया है। तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क तारकोल की तथा उच्च क्वालिटी की बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी