शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले..

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर मनाया शहीद मदनलाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 10:23 PM (IST)
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले..
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले..

फोटो : 45

- विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर मनाया शहीद मदनलाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस

जागरण संवाददाता, हिसार : आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के आह्वान पर नगर के पंजाबी कल्याण मंच के आयोजन पर शहीद मदन लाल ढींगड़ा का शहीदी दिवस भारत माता की जय, शहीद मदन लाल ढींगड़ा अमर रहें और वंदे मातरम के नारों के साथ हिसार शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का मंच संचालन पंजाबी कल्याण मंच के संरक्षक वेद रावल द्वारा किया गया जबकि ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा, एक दिन ऐसा आएगा जब हमारा राज होगा, जमीं भी हमारी होगी और आसमां भी हमारा होगा के द्वारा याद करते हुए उनके द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान पर अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में आये हुए सभी महानुभावों का पंजाबी कल्याण मंच के अध्यक्ष मुकेश सेठी ने धन्यवाद किया और आये हुए सभी लोगों से आह्वान किया कि हमें अपने शहीदों को नहीं भूलना चाहिए और उनके जन्मदिन तथा शहीदी दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए। शहीद मदन लाल ढींगड़ा के शहीदी दिवस के मौके पर प्रतिमा स्थल पर पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर हिसार विधानसभा के अध्यक्ष श्रवण असीजा, नलवा विधानसभा के अध्यक्ष महेंद्र ठकराल, सुनील अरोड़ा, रविन्द्र पुंजनानी, हिसार के पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, हिसार को हराभरा करने का संकल्प लिए हुए एवं पार्षद अमित ग्रोवर, पार्षद ज्योति महाजन, पूर्व पार्षद मनोहर लाल नांगरु, जेडी महता, सुभाष ढींगड़ा, डा. योगेश बिदानी, प्रेम चौधरी अधिवक्ता, डा. चंद्रशेखर, ओ.पी.मलिक, नारंग, रामचन्द्र ढींगड़ा, देशराज कंबोज, योगेंद्र शर्मा, राजेश जैन, ऋषि राज बुड़ाकिया के अलावा आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, पतंजलि योग समिति, मनोहर मोर्चा, पंजाबी कल्याण मंच के विभिन्न जोन, विश्व हिदू परिषद, अधिवक्ता परिषद, भारत विकास परिषद, भगवान परशुराम जन सेवा सेवा समिति ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।

chat bot
आपका साथी