ब्लड कंपोनेंट के लिए अब नही जूझेंगे मरीज, नागरिक अस्पताल पहुंची ब्लड कंपोनेंट स्प्रेटर मशीन

चेतन वर्मा, हिसार : अब किसी भी हादसे मे घायल होने या बीमारी के दौरान जरूरत पड़ने वाले ब्

By Edited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Feb 2018 11:38 AM (IST)
ब्लड कंपोनेंट के लिए अब नही जूझेंगे मरीज, नागरिक अस्पताल पहुंची ब्लड कंपोनेंट स्प्रेटर मशीन
ब्लड कंपोनेंट के लिए अब नही जूझेंगे मरीज, नागरिक अस्पताल पहुंची ब्लड कंपोनेंट स्प्रेटर मशीन
चेतन वर्मा, हिसार : अब किसी भी हादसे मे घायल होने या बीमारी के दौरान जरूरत पड़ने वाले ब्लड कंपोनेट के लिए मरीजो को प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नही काटने पड़ेगे। क्योंकि नागरिक अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट स्प्रेटर मशीन पहुंच चुकी है। इस मशीन को सीधे तौर पर मुख्यालय की तरफ से खरीदकर नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। ब्लड कंपोनेंट स्प्रेटर मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिस मरीज को खून में जो आवश्यक तत्व की जरूरत होती है, उस तत्व को यह मशीन खून से अलग करने का कार्य करती है। ताकि जरूरत के हिसाब से खून में शामिल तत्व मरीजों को मिल सके, जिन मरीजों को छोटी सी चोट में अनावश्यक खून बहने की शिकायत, बर्न केस में आई कमजोरी से ग्रस्त मरीजों की समस्या, मरीज में ब्लड की कमी और गर्भवती महिलाओं में खून की कमी की समस्या से निजात मिल सकेगा। इससे पूर्व, इन समस्याओं से ग्रस्त मरीजों को खून में शामिल आवश्यक तत्वो को खरीदने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर काटने पड़ रहे थे, साथ ही उन्हें इसके लिए भारी राशि भी चुकानी पड़ रही थी, लेकिन अब यह मशीन मरीजों को राहत की सांस देगी। इन कंपोनेट को किया जा सकेगा अलग - प्लेटलेट्स : जिन मरीजों को छोटे से जख्म या फिर चोट लगने पर अनावश्यक खून बहने की शिकायत है और साथ ही डेंगू से ग्रस्त मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत होती है तो यह मशीन प्लेटलेट्स को कंपलीट ब्लड यूनिट से अलग कर देगी। - सिरम : बर्न केस अर्थात जले हुए मरीज और गर्मियों में मरीजों को आने वाली कमजोरी में सिरम तत्व की आवश्यकता पड़ती है। यह मशीन खून में से सीरम तत्व को अलग कर देती है। - पीआरबीसी : पीआरबीसी का पूरा नाम पैकेड ब्लड सैल है। यह तत्व खून की कमी से जूझ रहे मरीज खासतौर पर थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्त मरीजों और गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को दूर करती है। ताकि शरीर में दोबारा ब्लड सेल बनने लग जाएं। - कंपलीट ब्लड यूनिट से यह मशीन प्लाजमा और व्हाइट ब्लड सेल को भी अलग कर देती है। मुख्यालय करेगा रेट लिस्ट जारी मरीजों को तमाम सुविधाओं के लिए कुछ राशि अदा करनी होगी। इसके लिए मुख्यालय की ओर से रेट लिस्ट जारी की जाएगी। लेकिन विभाग ने दावा किया है कि रेट लिस्ट मरीजों की आर्थिक स्थिति को देखकर बनाई जाएगी। ताकि हर स्तर के मरीज इन सुविधा का लाभ उठा सके। रेट लिस्ट में अंकित रेट प्राइवेट अस्पतालों के रेट की तुलना कम होंगे। -- टीम की ओर से ब्लड कंपोनेट स्प्रेटर मशीन की जांच की जाएगी, इसके लिए मुख्यालय की ओर से टीम आएगी। उसके बाद दस्तावेज संबंधी पूरी प्रक्रिया करवाने के बाद मशीन की सेवाएं शुरु कर दी जाएगी। इस अंतराल थोड़ा वक्त लग सकता है। - जोगेंद्र कपूर, डिप्टी सीएमओ
chat bot
आपका साथी