धर्मपाल सांगा के परिवार के लोग डीएसपी से मिले, एसआइटी बनाने की मांग

जागरण संवाददाता हिसार सुलखनी के सरपंच के पति धर्मपाल सांगा की लाजपत नगर में सरेआम हत्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 03:19 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 06:19 AM (IST)
धर्मपाल सांगा के परिवार के लोग डीएसपी से मिले, एसआइटी बनाने की मांग
धर्मपाल सांगा के परिवार के लोग डीएसपी से मिले, एसआइटी बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, हिसार: सुलखनी के सरपंच के पति धर्मपाल सांगा की लाजपत नगर में सरेआम हत्या करने के मामले में परिजनों ने एसआइटी बनाने की मांग उठाई है। ग्रामीण व परिवार के लोगों ने डीएसपी से मुलाकात की। परिवार के लोगों ने इस मामले में भागे हुए दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं मंगलवार रात को घर में घुसे युवकों और आरोपित के पकड़े नहीं जाने पर परिवार को सुरक्षा देने की मांग उठाई।

लाजपत नगर निवासी धर्मपाल सांगा 2 मार्च सुबह कूड़ा डालने के लिए घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और धर्मपाल को गोलियां मार दी थी। पुलिस ने धर्मपाल की हत्या के मामले में कुलेरी निवासी विनोद को गिरफ्तार किया था। इस मामले में असरावां के एक युवक का नाम सामने आया लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया। वहीं मंगलवार रात को घर की छत पर दो युवकों के आने के बाद परिवार भी डर के साये में है। बृहस्पतिवार को परिवार और गांव के लोगों ने डीएसपी से मुलाकात की। मुलाकात करने के साथ परिवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआइटी बनाने की मांग उठाई। वहीं उन्होंने सुरक्षा की भी मांग उठाई। पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग पर कदम उठाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी