जेवरात की बरामदगी को स्पेशल टीम गठित करने को लेकर एसपी से मिले लोग

बरवाला के मदन ज्वेलर्स से चोरी हुए सोना व चांदी की सारी बरामदगी के लिए लोगों ने एसपी से की मुलाकात।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:31 AM (IST)
जेवरात की बरामदगी को स्पेशल टीम गठित करने को लेकर एसपी से मिले लोग
जेवरात की बरामदगी को स्पेशल टीम गठित करने को लेकर एसपी से मिले लोग

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला के मदन ज्वेलर्स से चोरी हुए सोना व चांदी की सारी बरामदगी करवाने व इस केस को डीएसपी बरवाला व थाना बरवाला से लेकर स्पेशल गठित टीम को देने की मांग को लेकर मदन ज्वेलर्स की संचालिका मंजू बाला व शहर के गणमान्य लोग आज हिसार में जिला पुलिस कप्तान बलवान सिंह राणा से मिले। इस दौरान उनके साथ पार्षद सोनिया आनंद, सुदेश पूनिया, स्वर्णकार समाज से छत्रपाल सोनी हिसार, शिव कुमार सोनी, भूप सोनी, सुरेंद्र सोनी, कश्मीरी लाल, बलबीर सोनी, फतेह सिंह, मदनलाल सोनी व सोनू सोनी उकलाना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान मंजू बाला ने जिला पुलिस कप्तान को लिखित ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को बरवाला के मदन ज्वेलर्स में चोरी हुई थी। लगभग 9 महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। मंजू बाला ने कहा कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले कुछ चोर पकड़ लिए गए। इन चोरों ने जिन ज्वेलर्स को चोरी का माल सोना व चांदी बेचा था। मंजू के आरोप के मुताबिक उनमें से दो को भी पकड़ लिया गया। परंतु इनमें से एक रिकू नाम के व्यक्ति को पुलिस ने छोड़ दिया। जबकि पुलिस द्वारा उन्हें यह बताया गया था कि इसे एक दिन बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा एक और ज्वेलर्स के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है। जबकि दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए। आरोप है कि पुलिस उन्हें भ्रामक जानकारी दे रही है। पुलिस बिना किसी प्रमाण के कहती है कि इनके पास कुछ नहीं है। इस मामले में लोकल पुलिस उनके साथ बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही तथा उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जा रहा। इसलिए उनके इस केस को विशेष रूप से गठित टीम के हवाले किया जाए और उनके माल की बरामदगी की जाए।

चोरी हुआ सोना व चांदी पूरी तरह करेंगे बरामद : एसपी

जिला पुलिस कप्तान बलवान सिंह राणा ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका चोरी हुआ सोना और चांदी पूरी तरह बरामद किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इस संबंध में उन्होंने तुरंत प्रभाव से बरवाला के डीएसपी को फोन करके इस मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी