63 एमएम बारिश से राहत, आज-कल भी बारिश के आसार

शहरवासियों को मंगलवार को उमस और गर्मी से दोपहर बाद राहत मि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 07:04 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 07:04 AM (IST)
63 एमएम बारिश से राहत, आज-कल भी बारिश के आसार
63 एमएम बारिश से राहत, आज-कल भी बारिश के आसार

जागरण संवाददाता, हिसार : शहरवासियों को मंगलवार को उमस और गर्मी से दोपहर बाद राहत मिली। एकाएक मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही शहर में मूसलाधार बारिश शुरु हो गई, जो करीब 40 मिनट तक जारी रही। जिले के अलग-अलग जगहों पर कम और अधिक बारिश हुई। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार को 63 एमएम बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है और इस दौरान हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी