खंड अग्रोहा की पंचायतों ने कोरोना सैंपलिग बढ़ाने से लेकर खंड स्तर पर ग्रामीणों के लिए कोविड केयर सेंटर खोलने की मांग

पिछले कई दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण केसों ने प्रशासन सहित सरकार की नींद उड़ा रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:20 AM (IST)
खंड अग्रोहा की पंचायतों ने कोरोना सैंपलिग बढ़ाने से लेकर खंड स्तर पर ग्रामीणों के लिए कोविड केयर सेंटर खोलने की मांग
खंड अग्रोहा की पंचायतों ने कोरोना सैंपलिग बढ़ाने से लेकर खंड स्तर पर ग्रामीणों के लिए कोविड केयर सेंटर खोलने की मांग

सुनील सेन, अग्रोहा: पिछले कई दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण केसों ने प्रशासन सहित सरकार की नींद उड़ा दी है। जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं संक्रमितों की मृत्युदर में इजाफा हो रहा है। जिले के हर गांव में कोरोना से प्रतिदिन मौतें हो रहीं हैं। अग्रोहा खंड के गांवों की बात करें तो पीएचसी के अंतगर्त आने वाले गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों का अभाव है, जिससे ग्रामीणों की कोरोना सैंपलिग से लेकर वैक्सीनेशन का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है, गांवों में महामारी फैलती जा रही है। -----------------

खंड अग्रोहा में 22 गांव

गांव के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रतिदिन गांवों से मौतें हो रही हैं गांवों में कोई सैंपलिग की सुविधा नहीं है। हर गांव में कोरोना चेन बन चुकी है इस चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आगे आना ही होगा। जिससे परिवार महामारी की चपेट में आने से बच सके। लेकिन स्वास्थ विभाग और प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा। खंड अग्रोहा के 22 गांव है जंहा कोई कोविड केयर सेंटर नही है और ना ही किसी स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की सुविधा है। ऐसे में सीरियस लोग प्राइवेट अस्पतालों की तरफ भाग रहे हैं जंहा भी उन्हें बेड आदि उपलब्ध नहीं हो रहे। ग्राम प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हुए कहा है कि प्रत्येक गांव के सरकारी स्कूल,ग्राम सचिवालय आदि में कोविड केयर सेंटर खोला जाए जहां ऑक्सीजन की सुविधा के साथ पूरा स्टाफ उपलब्ध हो। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कोरोना सैंपलिग करवाई जाए। कोरोना के सीरियस मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए। वहीं सामान्य कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेट कर दवा आदि का प्रबंध किया जाए। अग्रोहा मेडिकल में ड्यूटी दे रहे स्टाफ का प्रंबध करे प्रशासन

ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल कालेज अग्रोहा में सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी और स्टाफ कोरोना अस्पताल में ड्यूटी दे रहे हैं। जिससे वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आ रहे हैं। ड्यूटी के पश्चात ये स्टाफ कर्मी अपने गांवों में जाते हैं परिवार के संपर्क में आते हैं। प्रशासन को चाहिए कि अग्रोहा मेडिकल में कार्यरत सभी स्टाफ का ठहरने और खाने आदि का प्रबंध मेडिकल कालेज या किसी दूसरे स्थान पर किया जाए जिससे वो अन्य लोगों के संपर्क में ना आए।

chat bot
आपका साथी