बुजुर्गो को उनके घर पर ही देंगे पेंशन: जोगीराम सिहाग

जागरण संवाददाता हिसार जननायक जनता पार्टी के बरवाला हलके से प्रत्याशी जोगीराम सिहाग ने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 01:44 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:12 AM (IST)
बुजुर्गो को उनके घर पर ही देंगे पेंशन: जोगीराम सिहाग
बुजुर्गो को उनके घर पर ही देंगे पेंशन: जोगीराम सिहाग

जागरण संवाददाता, हिसार : जननायक जनता पार्टी के बरवाला हलके से प्रत्याशी जोगीराम सिहाग ने कहा है कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने के बुजुर्गों को उनके घर पर ही पेंशन प्रदान की जाएगी। साथ ही महिलाओं की बुढ़ापा पेंशन 55 वर्ष और पुरुषों की पेंशन 58 वर्ष उम्र से बनाई जाएगी। साथ ही उम्र संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने वाले बुजुर्गों व अपंगता पेंशन के लिए भाजपा सरकार की ओर से बनाए गए कठोर मापदंडों को बदल कर सरल मापदंड तय किए जाएंगे ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को पेंशन बनवाने व लेने के लिए जगह-जगह धक्के ना खाने पड़े। वे अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सातरोड, भगाना, मय्यड़, खरड़, रायपुर, ढाणी रायपुर, शिकारपुर व नियाणा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा है कि जननायक जनता पार्टी किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़े, छोटे दुकानदारों के कर्ज माफ करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों में 10 अंकों की वरीयता दी जाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, हलका प्रधान सत्यवान बिछपड़ी, सत्यवान कोहाड़, जिलाध्यक्ष किसान सेल, इनसो के राष्ट्रीय महासचिव आशीष कूण्डू, उपाध्यक्ष सिल्क पूनिया, डा. अनन्तराम बरवाला, प्रदीप नियाणा युवा हलका प्रभारी, युवा हलका अध्यक्ष धोलू गोदारा जुगलान सहित भारी संख्या में जेजेपी के अन्य पदाधिकारीगण व जोगीराम सिहाग के समर्थक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी