पन्ना प्रमुख तक संगठन खड़ा कर पार्टी को किया जाएगा मजबूत : डा. गुप्ता

भाजपा हिसार विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में मुद्दों पर मंथन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:08 PM (IST)
पन्ना प्रमुख तक संगठन खड़ा कर पार्टी को किया जाएगा मजबूत : डा. गुप्ता
पन्ना प्रमुख तक संगठन खड़ा कर पार्टी को किया जाएगा मजबूत : डा. गुप्ता

फोटो 5

जागरण संवाददाता, हिसार : भाजपा हिसार विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कैनाल रेस्ट हाऊस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक डा. कमल गुप्ता ने की। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा 13 या 14 अगस्त को हिसार विधानसभ क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नागोरी गेट से शुरू होकर गीता पनवाड़ी चौक, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, तेलियान पुल से होते हुए राजगुरु मार्केट में पहुंच कर सम्पन्न होगी।

दीपावली पर गरीबों को दिया जाएगा मुफ्त राशन

विधायक डा. कमल गुप्ता ने बताया कि दीपावली तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गं के लोगों को केंद्र सरकार की योजना अनुसार मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा। राशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से हो और लाभार्थियों को इसका पूरा-पूरा लाभ मिले, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक डिपू पर कम से कम दो कार्यकर्ताओं को अधिकृत किया जाएगा। हिसार विधानसभा क्षेत्र का दायित्व रतन सैनी को सौंपा गया है जो बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करेंगे। बरवाला के पूर्व विधायक वेद नारंग प्रदेश के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन ने उनको यह जिम्मेवारी सौंपी है।

बूथ लेवल पर समितियों का करेंगे गठन

विधायक डा. गुप्ता ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के रूप में गठन कर महामारी से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। हिसार विधानसभा क्षेत्र के सभी 144 बूथों का गठन किया जाएगा। जिला संयोजक के रूप में जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू को जिम्मेवारी सौंपी गई है। हिसार विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी पूर्व पार्षद सुनील वर्मा को सौंपी गई है। प्रत्येक बूथ में तीन लोगों की मुख्य रूप से नियुक्ति की जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष व बीएलए टू होंगे। मीटिग में भाजपा नेता प्रो. मनदीप मलिक, सुजीत कुमार, प्रवीण पोपली, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचंद्र गुप्ता, रणधीर सिंह धीरू, लोकेश असीजा व भूपेंद्र राघव, रतन सैनी, सुनील वर्मा, प्रोमिला पुनिया, राजेश कुमार, डा. सुमन यादव, आशा यादव, गणेशदत शर्मा, केपी गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी