चीन से नहीं आ रहा पार्ट, 10 महीने से बंद खेदड़ थर्मल प्लांट की यूनिट टू

चीन पद्धति पर आधारित खेदड़ पावर प्लांट में लगी हैं 600-600 मेगावाट की दो यूनिट।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:03 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:03 AM (IST)
चीन से नहीं आ रहा पार्ट, 10 महीने से बंद खेदड़ थर्मल प्लांट की यूनिट टू
चीन से नहीं आ रहा पार्ट, 10 महीने से बंद खेदड़ थर्मल प्लांट की यूनिट टू

-चीन पद्धति पर आधारित खेदड़ पावर प्लांट में लगी हैं 600-600 मेगावाट की दो यूनिट संवाद सहयोगी, बरवाला : चीन पद्धति पर आधारित 600-600 मेगावाट की दो यूनिटों वाले राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ की यूनिट नंबर वन पूरे लोड पर चल रही है। यूनिट नंबर टू टरबाइन का रूटर चीन से ना आने के कारण 10 महीने से बंद है। वर्तमान में खेदड़ थर्मल प्लांट की यूनिट नंबर वन से प्रतिदिन लगभग 144 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती डिमांड के कारण पावर प्लांट खेदड़ पर भी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की निर्भरता बढ़ गई है। इसलिए अब यूनिट नंबर टू को भी चालू करने का दबाव बढ़ रहा है। थर्मल पावर प्लांट की यूनिट नंबर टू की टरबाइन में तकनीकी खराबी सितंबर 2020 में आ गई थी। इसका रूटर चीन से मंगवाने के लिए केस हाई लेवल कमेटी के पास भेजा गया, मगर लंबा समय लगने के पीछे अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत चीन सीमा विवाद के कारण आए तनाव और कारोना के चलते यह रूटर नहीं आ पा रहा है। थर्मल पावर प्लांट प्रशासन द्वारा इसका केस सरकार की हाई लेवल कमेटी के पास भेजा जा चुका है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही इसका आर्डर भेजा जाएगा। चीन से टरबाइन के रूटर को मंगवाने के साथ साथ इस तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए चीन के इंजीनियरों को भी बुलाने की जरूरत पड़ सकती है। यूनिट नंबर वन में भी आई थी ऐसी ही समस्या

दिसंबर 2019 में ऐसी ही स्थिति यूनिट नंबर वन में भी आई थी। तकनीकी खराबी आने के कारण यूनिट नंबर वन में ब्लास्ट हो गया था और उसके लिए पार्ट चीन से मंगवाना था। परंतु कोरोना वायरस के चलते काफी लंबे समय तक वह पार्ट चीन से नहीं आ पाया था। इस कारण यह यूनिट भी काफी लंबे समय के बाद चालू हो पाई थी। पिछले वर्ष हुआ था अब तक का रिकार्ड बिजली उत्पादन

600-600 मेगावाट की इस थर्मल पावर प्लांट की दोनों यूनिटें कोयले से चलती हैं और वर्तमान में थर्मल पावर प्लांट में कोयले का पर्याप्त स्टॉक है। यहां की दोनों यूनिटों ने पिछले वर्ष 4 जुलाई को बिजली के उत्पादन का एक नया रिकार्ड बनाया था। उस समय इन दोनों यूनिटों से लगातार 22 दिन से पूरी कार्य क्षमता पर बिजली का उत्पादन हो रहा था। इतना ही नहीं थर्मल प्लांट की स्थापना के बाद पिछले वर्ष 4 जुलाई को तो दोनों यूनिटों का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा प्रतिदिन का उत्पादन भी इसी प्लांट में हुआ था। उस दिन इस प्लांट से 289.42 लाख यूनिट्स का रिकार्ड उत्पादन हुआ था। यह रिकार्ड उत्पादन भी चीन के इंजीनियरों की बजाय हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियरों की देखरेख तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव पावर टीसी गुप्ता, हरियाणा पावर जेनरेशन निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन के निर्देशन में हुआ था। यूनिट टू ओवरहालिग के कारण बंद : चीफ इंजीनियर

राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर मोहम्मद इकबाल ने कहा कि यूनिट नंबर वन से बिजली का उत्पादन पूरे लोड पर हो रहा है। यूनिट टू ओवरहालिग के कारण बंद है। फोटो कैप्शन - बरवाला -राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ । जागरण अकाईव

फोटो न0- 12 एचआईएस 11

chat bot
आपका साथी