शहर के सात बाजारों की पार्किंग रामभरोसे

स्कूल की खाली जमीन पर अस्थाई पार्किंग शुरु सड़क पर ग्राहकों के वाहन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:35 AM (IST)
शहर के सात बाजारों की पार्किंग रामभरोसे
शहर के सात बाजारों की पार्किंग रामभरोसे

फोटो : 41

स्कूल की खाली जमीन पर अस्थाई पार्किंग शुरु, सड़क पर ग्राहकों के वाहन पवन सिरोवा, हिसार

कोरोना के कारण ठप पड़े कारोबार ने त्योहारी सीजन में गति पकड़ ली है। ऐसे में मार्केट में पंजाबी धर्मशाला के सामने खाली स्कूल की जमीन पर रविवार को आखिरकार अस्थाई पार्किंग शुरु हो गई। पार्किंग व्यवस्था शुरु होने से बाजार खुला नजर आया। उधर राजगुरु मार्केट के पास लगती सात मार्केट में पार्किंग व्यवस्था राम भरोसे है। अव्यवस्था पार्किंग से इन बाजारों में का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। न्यू राजगुरु मार्केट व बिश्नोई मार्केट के प्रधान राजेंद्र चुटानी ने नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग से पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। ऐसे में अब लाजपत राय मार्केट, बिश्नोई मार्केट, न्यू राजगुरु मार्केट, हनुमान मंदिर मार्केट, आर्य समाज मार्केट, फूल मार्केट और पालिका बाजार की पार्किंग पर भी प्रशासन का फोकस दिखाई देगा। यहां पार्किंग बड़ी चुनौती

लाजपत राय मार्केट, बिश्नोई मार्केट, न्यू राजगुरु मार्केट, हनुमान मंदिर मार्केट, आर्य समाज मार्केट, फूल मार्केट और पालिका बाजार में पार्किंग अव्यवस्थित हो चुकी है। एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र चुटानी ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले यह पार्किंग ठेकेदार के पास थी अब यह रामभरोसे चल रही है। निगम प्रशासन ने तो पार्किंग ठेकेदार को सौंपी न ही एसोसिएशन को सौंपी। ऐसे में अब इन सभी सातों मार्केट में पार्किंग अव्यवस्थित है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पार्किंग बेहतर नहीं हुई तो व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हम कमिश्नर से पार्किंग व्यवस्था को लेकर बातचीत कर चुके है। उनका सकारात्मक रुख था। ऐसे में जल्द ही इस पार्किंग को लेकर भी कमिश्नर फैसला ले सकते है। साल 2019 से व्यापारी थे प्रयासरत, अब मिली पार्किंग

राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र बजाज ने कहा कि स्कूल की जमीन पर पार्किंग व्यवस्था के लिए एसोसिएशन साल 2019 से प्रयासरत है। त्योहारी सीजन में कमिश्नर ने यहां अस्थाई पार्किंग व्यवस्था करवाकर व्यापारियों व ग्राहकों को राहत प्रदान की है। रविवार को मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के वाहन खाली जमीन को समतल करवाकर वहां पर अस्थाई पार्किंग में लगवाए। इस पार्किंग में व्यापारियों के चौपहिया वाहन लगाए। सड़क पर खड़े होंगे जनता के वाहन

त्योहारी सीजन में कारोबारियों को राहत देने के लिए अस्थाई पार्किंग तो शुरु हो गई वहीं दूसरी तरफ जनता के वाहन सड़क पर खड़े होंगे। इसके लिए सड़क पर हो रही पार्किंग व्यवस्था को ओर बेहतर करने की दिशा में एसोसिएशन पदाधिकारी कार्य कर रहे है। पिछले दो-तीन दिन से राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की प्रधान सुभाष टीनू आहुजा के नेतृत्व में मीटिगों का दौर भी जारी है। रविवार को भी व्यापारियों की बैठक हुई। जिमसें प्रधान सुभाष आहुजा के अलावा महासचिव सुरेंद्र बजाज, उप प्रधान महेश चौधरी व रवि महता सहित कोषाध्यक्ष दर्शन खुराना मौजूद थे। उन्होंने मीटिग के बाद स्कूल की खाली जमीन पर बनी अस्थाई पार्किंग का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। पार्किंग स्थल पर खाली जमीन काफी थी वहां पर पहले दिन करीब 10 ग्राहकों के वाहन भी खड़े करवाए।

निगम कमिश्नर ने स्थाई तौर पर तहबाजारी टीम की निरीक्षण की सौंपी जिम्मेदारी

एसोसिएशन पदाधिकारी बोले कि निगम कमिश्नर ने मार्केट में उचित व्यवस्था के लिए तहबाजारी टीम की थी मार्केट में नियमित मानिटरिग की जिम्मेदारी भी लगा दी है। ताकि मार्केट में अतिक्रमण न हो और ग्राहक मार्केट में बेहतर सुविधा के बीच पहुंचे और खरीददारी कर सकें। टीम अब जो व्यापारी सड़क पर सामान ला रहे है उन पर शिकंजा कस रही है। वर्जन

राजगुरु मार्केट में स्कूल की खाली जमीन पर पार्किंग शुरु करवा दी है। वहां पर व्यापारियों के वाहन लगाए जाएंगे। सड़क पर ग्राहक पूर्व की भांति व्यवस्थित तरीके से अपने वाहन खड़े कर पाएंगे।

- सुरेंद्र बजाज, महासचिव, राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, हिसार।

chat bot
आपका साथी