अवैध कब्जे हटाने गई टीम का विरोध ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम

संवाद सहयोगीनारनौंद बास में काफी लोगों ने अवैध कब्जे करके निर्माण किया हुआ है। नगरपालि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:20 AM (IST)
अवैध कब्जे हटाने गई टीम का विरोध ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम
अवैध कब्जे हटाने गई टीम का विरोध ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम

संवाद सहयोगी,नारनौंद : बास में काफी लोगों ने अवैध कब्जे करके निर्माण किया हुआ है। नगरपालिका बास की तरफ से अधिकारी शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे हटाने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया और जींद भिवानी मार्ग पर सड़क जाम करके जमकर नारेबाजी की डीएसपी भगतराम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जाम को खुलवाया।

बास गांव में पहले पंचायत थी एक वर्ष पहले ही यहां पर नगर पालिका बनाई गई है। पुराने समय के ग्रामीणों ने अवैध कब्जे करके अवैध निर्माण किया हुआ है। बास नगर पालिका की तरफ से 18 लोगों को अवैध कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे लेकिन उन्होंने वह कब्जे नहीं हटाए तो शुक्रवार को नगर पालिका के अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अमित माथुर भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे। जैसे ही अधिकारियों ने कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया और जींद भिवानी मार्ग पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अवैध कब्जे हटाने गई टीम ने करवाई को रोक दिया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी मौके पर डीएसपी भगतराम पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर जाम को खुलवाया। डीएसपी भगतराम में बताया कि ग्रामीणों को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस समय के दौरान वह अपने मकानों को खाली कर दे नहीं तो उसके बाद प्रशासन कार्रवाई करके अवैध कब्जे को हटाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया।

chat bot
आपका साथी