फतेहाबाद में पहली कोरोना डोज की अपेक्षा दूसरी डोज केवल 29 फीसद लोगों ने लगवाई

कोरोनारोधी वैक्सीन होने के कारण कोरोना संक्रमण आने की उम्मीद कम है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। फतेहाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने 6.82 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पात्र माना था। जिले में इसी साल 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 04:20 PM (IST)
फतेहाबाद में पहली कोरोना डोज की अपेक्षा दूसरी डोज केवल 29 फीसद लोगों ने लगवाई
फतेहाबाद जिले में पात्र 6.82 लाख में से 4.21 लाख को लगी कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में बेशक कोरोना संकट कम है। लेकिन वैज्ञानिक आशंका जता रहे है कि तीसरी लहर आ सकती है। अगर पिछले साल का जिक्र करे तो 20 सितंबर के बाद एकाएक पीक पर आ गया था। लेकिन इस बार कोरोनारोधी वैक्सीन होने के कारण कोरोना संक्रमण आने की उम्मीद कम है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। फतेहाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने 6.82 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पात्र माना था। जिले में इसी साल 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। शुरू के महीनों में वैक्सीन कम मिलने के कारण टीकाकरण में दिक्कत आई थी और लोग जागरूक भी नहीं थे।

लेकिन पिछले चार महीने से टीकाकरण ने इतनी अधिक तेजी पकड़ी है कि अब लोग केंद्रों में जाकर टीकाकरण करवा रहे है। जिले में 6.82 लाख लोगों में से 4.21 लाख लोगों ने कोरोनारोधी की पहली डोज लगवा ली है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 61 फीसद का टारगेट पूरा कर लिया है। जिले में अब केवल 39 फीसद ऐसे लोग रह गए है जिन्होंने एक भी वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है। जिले में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या बढ़ी है।

29 फीसद लोगों ने वैक्सीन की लगवाई दूसरी डोज

जिले में वैक्सीन अभियान तेज गति से चल रहा है। लेकिन दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग कम आ रहे है। जिले में अभी तक केवल 29 फीसद लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। ऐसे में हम मान सकता है कि 29 फीसद लोग काफी हद तक कोरोना से लड़ सकते है। जिले में 1.22 लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। वहीं पूरे जिले में 5.44 लाख लोगोें को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इतने लोगों को टीका लगवा चुका है।

अगले दिन तीनों में लगेगी 40 हजार लोगों को वैक्सीन

जिले में दूसरी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सोमवार, मंगलवार व बुधवार को मैगा टीकाकरण अभियान चला रहा है। इसके अलावा अब आगामी 25 सितंबर तक फतेहाबाद में पपीहा पार्क तथा टोहाना में रामनगर स्थित कुटिया संत सरोवर में वैक्सीन काउंटर भी लगाया गया है। इन वैक्सीन काउंटर पर नागरिक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक वैक्सीनेशन करवा सकते हैं, जो लोग काम करते है उनके लिए दिन में आना मुश्किल है। ऐसे में रात 9 बजे तक स्पेशल काउंटर खुले रहेंगे।

अब जाने जिले में कितनी लगी है वैक्सीन

पात्र प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4784 4719 9503

फ्रंटलाइन वर्कर 2407 2000 4407

60 साल से अधिक 66153 31672 97825

45-59 साल तक 102488 46222 148710

18 साल से अधिक 245910 38141 284051

कुल 421742 122754 544496

------जिले में आज से तीन दिनों तक मैगा टीकाकरण अभियान चलेगा। वहीं फतेहाबाद के पपीहा पार्क के सामने तो वही टोहाना कुटिया संत सरोवर में रात 9 बजे तक काउंटर खुले रहेंगे। लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाए।

डा. शरद तूली, नोडल अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी