आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला से लोन देने के नाम पर दो बार में 19850 रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी

जागरण संवाददात हिसार जुगलान निवासी सुनीता से लोन लेने के नाम पर दो बार रुपयों की धोखाधड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:08 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:08 AM (IST)
आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला से लोन देने के नाम पर दो बार में 19850 रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी
आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला से लोन देने के नाम पर दो बार में 19850 रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी

जागरण संवाददात, हिसार : जुगलान निवासी सुनीता से लोन लेने के नाम पर दो बार रुपयों की धोखाधड़ी की गई। मामले में सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण 15 मई को उसने इंटरनेट पर बजाज फाइनेंस कंपनी का नंबर देखा। उसने इस नंबर पर फोन किया तो दस्तावेज भेजने को कहा गया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसे दो लाख रुपये का ऋण मिल जाएगा। सुनीता ने उस नंबर पर अपने दस्तावेज और बैंक पासबुक भेज दी। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उससे 3500 रुपये देने को कहा गया। पीड़िता ने उसे कहा कि वह उन्हें जानती नहीं तो रुपये कैसे भेज दें। पीड़िता का कहना है कि इस पर उन्होंने अपने नाम मनीषा व परितोष बताया और अपनी आईडी कार्ड व आधार कार्ड उसके पास भेजे। जिनको देख कर वह उनकी बातों में आ गई और 3500 रुपये गूगल-पे कर दिए। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसके पास फोन आया और कहा कि 6850 रुपये और देने होंगे। इसके बाद लोन पास होगा। सुनीता ने बताया कि फोन-पे से उसने 6850 रुपये भी भेज दिए। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसके पास दो घंटे बाद फिर से फोन आया और कहा कि 5500 रुपये और देने होंगे इसके बाद लोन मिलेगा। सुनीता ने बताया कि उसने यह राशि देने से मना कर दिया और अपने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया। सुनीता ने बताया कि उससे 10350 रुपये आरोपितों ने हड़प लिए गए। सुनीता ने बताया कि उसने यह बात उसने अपनी जानकार सीसवाल निवासी पिकी को बताई तो उसने कहा कि उसका एक फेसबुक पर दोस्त है जो कि पुलिस में है, मैं उससे बात करती हूं। पीड़िता ने बताया कि उसने पिकी के फेसबुक वाले दोस्त कृष्ण से बात की तो उसने कहा कि अगर आपको लोन चाहिए तो आप मेरे से बात कर लेते मैं भी लोगों को लोन दिलाता हूं। सुनीता ने बताया कि कृष्ण ने उसे 5 लाख रुपये का लोन दिलवाने की बात कहीं। कृष्ण ने भी उससे 5 हजार रुपये देने के लिए कहा। साथ ही कहा कि वह 500 रुपये अपनी तरफ से मिला देगा। उसे बस 4500 देने है। पीड़िता ने बताया कि वह कृष्ण की बातों में आ गई और उसने 4500 रुपये 20 मई को फोन-पे से कृष्ण को भेजे। कृष्ण ने कहा कि फाइल तैयार करवा दी है। पैसे खाते में आ जाएंगे। लेकिन इसके बाद भी लोन के रुपये खाते में नहीं आए। 27 मई को कृष्ण का फोन आया और कहा कि 15000 रुपये तीन किश्तों की एंडवास पैमेंट देनी होगी। इसके बाद लोन मिलेगा। सुनीता ने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है तो कृष्ण ने कहा कि 5 हजार रुपये ही दे दें। सुनीता ने 5000 रुपये कृष्ण के खाते में 27 मई को भेज दिए। सुनीता ने 30 मई की रात कृष्ण को फोन किया, लेकिन उसने नहीं उठाया। अगली सुबह 6.30 बजे कृष्ण ने उसे फोन कर कहा साईन करवाने है इसलिए रोहतक आ जाओ। सुनीता ने बताया कि उसने मना किया तो कृष्ण ने कहा कि वह हिसार आ जाएगा। इसके बाद कृष्ण का फोन आया तो सुनीता के पति ने बात की तो आरोपित कृष्ण ने उसे कहा कि सुनीता को ही रोहतक आना होगा। सुनीता ने आरोप लगाया कि कृष्ण ने उसके पास फिर फोन किया और कहा कि शाम 4 बजे हिसार से रोहतक आ जाए और वहीं रुके। सुनीता ने मना कर दिया। सुनीता ने आरोप लगाया कि कृष्ण ने उसके बारे में अपशब्द कहे व उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी