Online fraud: रोहतक में युवती को आनलाइन सूट मंगवाना पड़ा महंगा, लग गई 37 हजार की चपत

अनुराधा ने बताया कि उसने 16 सितंबर को आनलाइन सूट मंगवाया था। 24 सितंबर को सूट की डिलीवरी हो गई। जो उसे पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से नारीवस्त्रा एप्लीकेशन को प्रोडक्ट वापस करने के लिए मैसेज किया था मगर ठगी हो गई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:53 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:53 AM (IST)
Online fraud: रोहतक में युवती को आनलाइन सूट मंगवाना पड़ा महंगा, लग गई 37 हजार की चपत
आनलाइन ठगी के नए नए मामले अलग अलग जगह से सामने आ रहे हैं

जागरण संवाददाता, रोहतक : आनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नया मामला रोहतक का है। उत्तम विहार कालोनी की रहने वाली युवती से सूट के रुपये वापस कराने के नाम पर और हिसार रोड निवासी युवक से फर्नीचर के नाम पर रकम ठग ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मगर आप इस तरह के मामले में बेहद सतर्क रहें। जरा सा भी शक होने पर अपने खाते से जुड़ी व्‍यक्तिगत जानकारी न देवें।

केस : 1

पुलिस को दी गई शिकायत में उत्तम विहार कालोनी की रहने वाली अनुराधा ने बताया कि उसने 16 सितंबर को नारीवस्त्रा एप्लीकेशन के माध्यम से आनलाइन सूट मंगवाया था। 24 सितंबर को सूट की डिलीवरी हो गई। जो उसे पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से नारीवस्त्रा एप्लीकेशन को प्रोडक्ट वापस करने के लिए मैसेज किया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। फोन करने वाले ने कहा कि आपके प्रोडक्ट के रुपये वापस हो जाएंगे, इसके लिए आपको मोबाइल में एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। पीड़िता ने झांसे में आकर एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली। जिसके बाद ठग ने एनी डेस्क के माध्यम से उसका बैंक खाता हैक कर लिया और धोखाधड़ी कर खाते से 37 हजार रुपये निकाल लिए गए। तब जाकर पीड़िता को ठगी का पता चला और उसने अपना खाता बंद कराया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

केस : 2

फर्नीचर के नाम पर ठग लिए 45 हजार

उधर, हिसार रोड के रहने वाले श्याम ने भी पुलिस में शिकायत दी है। इसमें बताया कि उसने ओएलएक्स पर फर्नीचर का आनलाइन विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उसने दिए गए नंबर पर काल की। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को फौजी बताया। दोनों के बीच 65 हजार रुपये में फर्नीचर का सौदा तय हो गया। एडवांस के तौर पर फौजी ने दो हजार रुपये भेजने के लिए कहा। श्याम ने झांसे में आकर उसके खाते में दो हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपित अलग-अलग बहाने से करीब 45 हजार रुपये अपने खाते में ले लिए। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित का कहना है कि उसे ना फर्नीचर मिला और रुपये भी चले गए। आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी