झज्‍जर में दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

महाबीर ने बताया उसका छोटा बेटा 28 वर्षीय तकदीर डीजे संचालक है। तकदीर व सौरभ डीजे बुकिंग के बकाया पैसे लेने के लिए बादली की तरफ गए थे। लौटने के दौरान बीच रास्ते में जब वे गांव पाहसौर के नजदीक पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 02:26 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 02:26 PM (IST)
झज्‍जर में दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
बादली से वापिस अपने घर लौट रहे थे दोनों युवक, डीजे की बुकिंग का पैसा लेकर आ रहे थे घर

झज्जर, जेएनएन। झज्‍जर के गांव पाहसौर के नजदीक हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक डीजे की बुकिंग के पैसे लेकर वापस गांव लौट रहे थे। बीच रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

- गांव तलाव निवासी महाबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा बेटा 28 वर्षीय तकदीर डीजे संचालक है। मंगलवार को तकदीर व सौरभ डीजे बुकिंग के बकाया पैसे लेने के लिए बादली की तरफ गए थे। वापिसी लौटने के दौरान बीच रास्ते में जब वे गांव पाहसौर के नजदीक पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों को गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद राहगीर भी वहां पर एकत्रित हो गए। हादसे के बाद कार चालक भी वहां से फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें संभाला और अस्पताल में लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने तकदीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं सौरभ की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

- जांच अधिकारी जयपान ने बताया कि तकदीर के पिता महाबीर के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी