हिसार में वीरवार को मिला कोरोना संक्रमण का एक मामला, अब बचे केवल 7 एक्टिव केस

हिसार में अब जिले में 7 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं जबकि एक संक्रमित को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 6 लाख 58 हजार 250 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 972 मामले सामने आ चुके हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:17 PM (IST)
हिसार में वीरवार को मिला कोरोना संक्रमण का एक मामला, अब बचे केवल 7 एक्टिव केस
हिसार में कोरोना संक्रमण अब विदाई की ओर है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में कोरोना केस बिल्‍कुल कम रह गए हैं। सीएमओ डॉ रत्ना भारती ने बताया कि जिले में वीरवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। इस प्रकार से अब जिले में 7 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जबकि एक संक्रमित को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 6 लाख 58 हजार 250 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 972 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 829 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

सीएमओ ने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। कोरोना से अब तक कुल 1136 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 809 लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 825 मामले दर्ज किए गए हैं।

कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में 4 लाख 80 हजार 590 वैक्सीन डोज दी गई

हिसार। कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिले में अब तक 4 लाख 80 हजार 590 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

यह जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी डॉ तरूण ने बताया कि विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा गठित की गई टीमों द्वारा नागरिकों को संक्रमण के प्रभाव बचाने के लिए कोविशिल्ड व कोवैक्सीन की खुराक दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 3 लाख 97 हजार 893 व्यक्तियों कोवैक्सीन को प्रथम खुराक तथा 82 हजार 697 व्यक्तियों को वैक्सीन की द्वितीय खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन लगवाएं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी