ठंडी सड़क पर कार चालक ने युवक को टक्कर मार किया घायल

जागरण संवाददाता हिसार महाबीर कालोनी निवासी 30 वर्षीय अजय को ठंडी सड़क पर देर रात 10.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 11:59 PM (IST)
ठंडी सड़क पर कार चालक ने युवक को टक्कर मार किया घायल
ठंडी सड़क पर कार चालक ने युवक को टक्कर मार किया घायल

जागरण संवाददाता, हिसार:

महाबीर कालोनी निवासी 30 वर्षीय अजय को ठंडी सड़क पर देर रात 10.15 के करीब एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों ने सूचना मिलने पर अजय को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। मामले में जानकारी देते हुए घायल के भाई प्रवीन ने बताया कि उसका भाई अजय बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। उस दौरान अजय कुछ सामान लेने के लिए बाइक को सड़क किनारे लगाकर दुकान पर जा रहा था। लेकिन पीछे से आई एक रिट्ज कार ने अजय को उस दौरान टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रवीन का आरोप है कि कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मारी है। समाचार लिखे जाने तक घायल के पुलिस में बयान दर्ज नहीं हो पाए थे।

---------------

एएनएम ने पति पर जबरदस्ती जहर पिलाने का आरोप लगाया, केस दर्ज

जागरण संवादाता, हिसार:

सेक्टर 1-4 निवासी प्रोमिला ने अपने पति पर जबदस्ती पानी में घोल कर सल्फास पिलाने का आरोप लगाया है। मामले में एचटीएम थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एएनएम के पद पर सातरोड में तैनात है। उसकी शादी करीब 18 साल पहले कुलदीप वासी रामपुरा से हुई थी। उसका उसके पति से पिछले 5-6 साल से झगड़ा चल रहा है। इस बारे में उसने रेवाड़ी कोर्ट में खर्चे का केस डाल रखा है। आरोप है कि 2 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे वह डयूटी से घर आई तो उसका पति शराब पिए हुए था। उसने एतराज किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर सल्फास की गोली पानी में मिला कर जबरदस्ती वह पानी पिला दिया और घर से भाग गया। पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे शुभम ने घर आने पर उसे शहर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया। वहां से उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया। पुलिस ने शिकायत पर धारा 323,328 के तहत केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी