पिकअप की टक्कर से पत्नी व पुत्री घायल, उपचार के दौरान पति की मौत

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर आदमपुर-सीसवाल रोड पर ढाणी लाखपुल के पास एक पिकअप ने बाइक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:27 PM (IST)
पिकअप की टक्कर से पत्नी व पुत्री घायल, उपचार के दौरान पति की मौत
पिकअप की टक्कर से पत्नी व पुत्री घायल, उपचार के दौरान पति की मौत

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : आदमपुर-सीसवाल रोड पर ढाणी लाखपुल के पास एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाइक सवार रोहताश, उसकी पत्नी किरण बाला व पुत्री दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां घायल रोहताश ने उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक रोहताश की पत्नी किरण बाला के बयान पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस को दिए बयान में गांव आदमपुर हाल ढाणी सीसवाल निवासी किरण बाला ने बताया कि उसके एक लड़का व एक लड़की हैं। उसकी लड़की आदमपुर के निजी कन्या महाविद्यालय में पढ़ती हैं। 26 फरवरी को उसका पति रोहताश लड़की को कालेज से लेकर आ रहा था। लाखपुल के पास सीसवाल की ओर पंहुचे तो वह भी दूसरे खेत में जा रही थी। घर की चाबी देने के लिए अपने पति का बाइक रूकवाया। उसके पति ने बाइक रोक लिया और उसने चाबी देकर कर अपनी लड़की दीक्षा के साथ बात कर रही थी कि उसी समय गांव सीसवाल की ओर से एक पिकअप चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ आया और उसके उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे तीनों बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरे। जिससे उसके पति रोहताश को सिर व दाहिने पैर, बेटी दीक्षा को कमर व पेट पर चोट लगी व उसको भी अनेक चोटें आई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। लड़के अनूप ने उन तीनों को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। रविवार को उसके पति रोहताश की मौत हो गई। पुलिस ने किरण बाला के ब्यान पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

chat bot
आपका साथी