दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दी

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर गांव कोहली में रविवार को विवाहिता ने दहेज की मांग व मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:16 AM (IST)
दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दी
दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दी

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: गांव कोहली में रविवार को विवाहिता ने दहेज की मांग व मारपीट से तंग आकर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतका की मां के बयान के आधार पर उसके पति, जेठ व ससुर को नामजद करते हुए उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में गांव लांधड़ी निवासी 50 वर्षीय कृष्णा ने बताया कि उसके चार लड़कियां हैं। बेटी उषा उसके भाई गांव सनियाना निवासी बलवंत व दलबीर के पास रहती थी और उन्होंने चार साल पूर्व उसकी शादी फतेहाबाद जिला के गांव बौसती निवासी रोहताश के साथ की थी। शादी के बाद उसके पुत्री ने एक बेटी का जन्म दिया। उषा के पति रोहताश की करीब 13 माह पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी बेटी 3-4 माह अपने ससुराल बौसती में रहने के बाद अपने मामा बलवंत के पास गांव सनियाना में आ गई। करीब 5 माह पूर्व उसके मामा बलवंत व दलबीर ने उषा की शादी गांव आदमपुर निवासी हाल आबाद गांव कोहली निवासी धु्रव के साथ कर दी। शादी के करीब एक माह बाद उषा व धु्रव उसके पास गांव लांधड़ी मिलने आए हुए थे उस समय दामाद ने उससे एक बुलेट बाइक की मांग की थी। जिस पर उसने फसल बेचकर बाइक देने की बात कहीं थी। पीड़िता ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व उसकी बेटी उषा से फोन पर बात हुई थी उस समय उसने कहा कि उसका पति धु्रव, ससुर जितेंद्र उर्फ पप्पू व जेठ वासुदेव उसे गांव बौसती व लांधड़ी की उसके नाम जमीन को लेने के लिए मारपीट कर रहे हैं व डरा धमका रहे हैं एवं जमीन उनके नाम ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। क्या कहते है जांच अधिकारी:

जांच अधिकारी एएसआई राजेश गोदारा ने बताया कि पुलिस ने मृतका का हिसार नागरिक अस्पताल में पोस्टर्माटम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतका की मां के बयान के आधार पर धु्रव, जितेंद्र उर्फ पप्पु व वासुदेव को नामजद करते हुए दहेज हत्या के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी