हांसी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल 25 को

हांसी को जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति द्वारा 9 साल से संघर्ष जारी है और इस दौरान आमजन के सहयोग से भूख हड़ताल प्रदर्शन व धरने लगातार दिये जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:58 PM (IST)
हांसी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल 25 को
हांसी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक दिन की भूख हड़ताल 25 को

संस, हांसी: शहीद भगत सिंह समिति के प्रधान सरदार कृष्ण इलावादी, पंजाबी वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रमेश महता, बाबा जगन्नाथपुरी सेवक दल के मीडिया प्रभारी सरदार गगनदीप सिंह तूर, किरयाणा एसोसिएशन के प्रधान गुलशन मक्कड़ व क्रांतिकारी यूनियन की महिला प्रधान शमां मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि हांसी को जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति द्वारा 9 साल से संघर्ष जारी है और इस दौरान आमजन के सहयोग से भूख हड़ताल, प्रदर्शन व धरने लगातार दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हांसी को पुलिस जिला तो बना दिया लेकिन हांसी को पूर्ण जिले का दर्जा अभी तक नहीं दिया है। प्रधान कृष्ण इलावादी ने कहा कि हांसी को जिला बनाने की मांग को लेकर 25 सितम्बर शनिवार को प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक शहीद भगत सिंह व शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क में एक दिन की भूख हड़ताल की जाएगी। अरदास करके शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी