सिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के पहुंचने की खबर मिलते ही पहुंच गए किसान, नहीं दिखा पाए काले झंडे

कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाने वह उनके कार्यक्रम को रोकने को लेकर किसान सभा व भारतीयों के नेता मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने बैठ गए साथ ही किसान काले झंडे भी लेकर आए थे। मगर पुलिस को भनक लग गई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 04:00 PM (IST)
सिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के पहुंचने की खबर मिलते ही पहुंच गए किसान, नहीं दिखा पाए काले झंडे
सिवानी में कृषि मंत्री का विरोध करने के लिए पहुंचे किसानों को खदेड़ते हुए पुलिस कर्मचारी

हिसार/सिरसा, जेएनएन। हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री के सिवानी आगमन की खबर जब किसान नेताओं को लगी तो किसान नेता मार्केट कमेटी के बाहर अपना धरना लगाकर बैठ गए। साथ ही यहां पर प्रदर्शन करने लगे। कृषि मंत्री जेपी दलाल को कई शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना था। लेकिन किसानों को जब इस मामले की जानकारी मिली तो किसान मार्केट कमेटी के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए।

पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाने वह उनके कार्यक्रम को रोकने को लेकर के किसान सभा व भारतीयों के नेता मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने बैठ गए साथ ही किसान काले झंडे भी लेकर आए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन को ज्‍यों ही खबर लगी। पुलिस प्रशासन ने किसानों को प्रदर्शन से मना कर दिया और उनको एक गाड़ी में में बिठाकर हिरासत में ले लिया।

उनको अनजान जगह लेकर चले गए। इसके करीबन 2 घंटे बाद किसान नेताओं को कोर्ट के सामने छोड़ दिया। इस घटना को लेकर के अखिल भारतीय किसान सभा के नेता दयानंद पूनिया श्रीराम बिश्नोई ओमप्रकाश सूरज सहित कई नेताओं ने गहरा रोष प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार पुलिस के बल पर किसानों के आंदोलन को दबाना चाहती है। लेकिन किसान किस कीमत पर मांगने वाले नहीं है इधर कृषि मंत्री सभी कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वापस लौट गए।

chat bot
आपका साथी