शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर सिरसा के सालासर धाम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, की पूजा अर्चना

सालासर धाम मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह सवेरे से ही मंदिरों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। मंदिर में रंग बिरंगे फूल लड़ियां बिजली चलित लड़िया लगाई गई थी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:08 PM (IST)
शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर सिरसा के सालासर धाम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, की पूजा अर्चना
सिरसा में सालासार धाम में हनुमान जयंती पर उमड़े श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, सिरसा : शारदीय पूर्णिमा के उपलक्ष्य में डबवाली रोड स्थित सालासर धाम मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह सवेरे से ही मंदिरों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। इस अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। मंदिर में रंग बिरंगे फूल, लड़ियां, बिजली चलित लड़िया लगाई गई थी। करीब दो साल के बाद आयोजित भव्य समारोह को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता था। मंदिर में दिन भर भजन संकीर्तन चलेगा और रात को जागरण होगा। जागरण का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला करेंगे जबकि भंडारा स्थल की नींव अभय सिंह रखेंगे।

हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही मंदिर में धार्मिक आयोजन शुरू हो गए। श्रद्धालुओं के द्वारा बाला जी महाराज को ध्वजा, नारियल, प्रसाद इत्यादि अर्पित किया गया। सुबह पांच बजे मंगलगान व आरती हुई। जिसके बाद स्वर्णमयी देहली पूजन व गणेश पूजन किया गया। इसके बाद बाल स्वरूप हनुमान को स्वर्ण आभूषण अर्पण व चोला अर्पण किया गया। मंदिर में स्वर्णमयी राम दरबार, रजतमयी प्रतिमा, स्वर्णमयी ज्योत व चरणपादुका का अनावरण किया गया। राम झांकी, स्वर्ण गदा भी अर्पित की गई। दिनभर मंदिर प्रांगण में भंडारा चला, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शाम साढ़े सात बजे से जागरण होगा, जिसमें भजन गायक बाला जी महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान को सवा मण लड्डू का भोग लगाया।

--शारदीय नवरात्र पर आयोजित हनुमान जयंती कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। टाउन पार्क के समीप श्रद्धालुओं के वाहनाें को खड़ा करने की व्यवस्था की गई थी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हाथों को सैनिटाइज करने ही एंट्री दी जा रही थी। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 21 अक्टूबर को बला जी महाराज की श्रृंगार आरती व ज्योज प्रज्जवलित की जाएगी औश्र शाम को श्री रामदूत सेवा मंडल फतेहाबाद की आरे से श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी