सीएम विडो से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें अधिकारी : उपायुक्त

बैंकों की त्रिमासिक बैठक के एजेंडे में सीएम विडो को शामिल करने के दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:25 PM (IST)
सीएम विडो से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें अधिकारी : उपायुक्त
सीएम विडो से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करें अधिकारी : उपायुक्त

- बैंकों की त्रिमासिक बैठक के एजेंडे में सीएम विडो को शामिल करने के दिए निर्देश

फोटो- 3

जागरण संवाददाता, हिसार।

उपायुक्त डा प्रियंका सोनी ने सभी विभागाध्यक्षों को कार्यालयों में सीएम विडो से संबंधित आने वाली शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।

वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में सीएम विडो के अंतर्गत आने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विडो की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए इनका निपटारा करने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, निर्वाचन कार्यालय, नगर पालिका, नगर परिषद, बैंक, राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विडो से संबंधित लंबित शिकायतों का निपटारा तत्काल करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर विजय कुमार को निर्देश दिए कि बैंकों की त्रिमासिक बैठक के एजेंडे में सीएम विडो को भी शामिल किया जाए, ताकि बैंकों से संबंधित आने वाली शिकायतों की समीक्षा एवं निपटारा समय पर किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत भी संबंधित कार्यों को निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, हांसी के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हुड्डा के कार्यकारी अधिकारी प्रीतपाल सिंह, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी