सड़क मार्गों के लंबित कार्यों को तत्परता से पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

लघु सचिवालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:20 AM (IST)
सड़क मार्गों के लंबित कार्यों को तत्परता से पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त
सड़क मार्गों के लंबित कार्यों को तत्परता से पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, हिसार : लघु सचिवालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की गई। अध्यक्षता डा. प्रियंका सोनी ने की। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनकी पूरी तरह से पालना करनी सुनिश्चित की जाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क मार्गों पर स्पीड ब्रेकर, सफेद पट्टी, साइन बोर्ड, संभावित दुर्घटना क्षेत्र के साइन बोर्ड और लाइटें लगाई जाएं। इन रूटों पर मरम्मत की जरूरत

विभिन्न सड़क मार्गों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अग्रोहा-आदमपुर रोड, सीसवाल-लाखपुल रोड, कोहली रोड, आदमपूर-लाडवी रोड, हांसी स्थित जींद चौक, बधावड़ रोड, ज्ञानपुरा रोड, किरतान रोड, गढ़ी-हांसी, आदमपुर बस स्टेशन से भादरा फाटक, सूरेवाला से उकलाना भूना रोड, मार्बल सिटी से बिठमड़ा सड़क, ढंढूर फलाईओवर आदि की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। यातायात के नियमों को तोड़ने करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। समय से उपलब्ध कराएं एंबुलेंस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में एंबुलेंस की सेवाएं शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। ताकि जल्द से जल्द घायलों को उपचार मिल सके। जिला परिवहन अधिकारी डा. सुनील कुमार ने दिन-प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने, वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, ओवरटेक करते समय सावधानी बरतने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

chat bot
आपका साथी