स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी: उपायुक्त

हिसार उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:34 AM (IST)
स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी: उपायुक्त
स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्यो में तेजी लाएं अधिकारी: उपायुक्त

जागरण संवाददाता, हिसार : उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला विकास एवं पंचायत विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लालडोरा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत अभी तक जिन गांवों में कार्य लंबित हैं, ऐसे सभी गांवों आगामी कार्यवाही को जल्द पूरा किया जाए। हरियाणा के वित्त आयुक्त तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के उपरांत उन्होंने ये निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिन गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग आदि कार्य पूर्ण हो चुके है। उनके नक्शे अविलंब मुख्यालय को भेजे जाएं। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि पूरे हरियाणा राज्य में स्वामित्व योजना का कार्य आगामी 90 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वामित्व योजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए सरकार द्वारा जल्द ही 10 ड्रोन भी खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से गांव के लोगों को मालिकाना प्रमाणपत्र मिलने से गांवों में चले आ रहे विवाद समाप्त होंगे तथा गांव में विकास योजनाओं को सही प्रकार से लागू किया जा सकेगा।

होम आइसोलेट मरीजों को राहत देने में बेहद प्रभावी सिद्ध हुआ मिशन आक्सीजन अभियान

हिसार : जिले में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत देने में मिशन आक्सीजन अभियान बेहद प्रभावी सिद्ध हुआ है। अभियान के तहत अभी तक 4161 जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति दी गई है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविन्द्र लोहान ने बताया कि आक्सीजनएचआरवाईडाटआइएन पोर्टल पर अभी तक कुल 4650 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 4161 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए। 485 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं, जबकि 4 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए आक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं रेडक्रॉस के साथ मिलकर जरूरतमंदों को लगातार आक्सीजन आपूर्ति सेवा दे रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी