प्रॉपर्टी टैक्स के डिमांड रजिस्टर तैयार करने में जुटे अधिकारी

हिसार नगर निगम प्रशासन ने साल 2018-19 में भले ही 19 करोड़ से ज्यादा पैसा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 10:05 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:36 AM (IST)
प्रॉपर्टी टैक्स के डिमांड रजिस्टर तैयार करने में जुटे अधिकारी
प्रॉपर्टी टैक्स के डिमांड रजिस्टर तैयार करने में जुटे अधिकारी

जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम प्रशासन ने साल 2018-19 में भले ही 19 करोड़ से ज्यादा पैसा प्रॉपर्टी टैक्स से जमा किया गया हो। लेकिन प्रॉपर्टी टैक्स की मौजूदा स्थिति की डिटेल डिमांड रजिस्टर बनने के बाद ही पता चलेगी। डीएमसी डा. प्रदीप हुड्डा ने प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं। जिस तरह के मौजूदा हालात बने हुए है। जून माह के आखिरी तक ही डिमांड रजिस्टर तैयार हो पाएगा। जब तक डिमांड रजिस्टर नहीं बनेगा, निगम के अपडेट डेटा का पता नहीं लग पाएगा। रजिस्टर के बाद ही स्थिति क्लीयर होगी कि कितने प्रॉपर्टी धारकों के बिल ठीक हुए है। किस श्रेणी में कितनी प्रॉपर्टी है।

क्या है डिमांड रजिस्टर

अधिकारियों के अनुसार डिमांड रजिस्टर प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। इसमें कितना पैसा साल 2018 -19 में इक्ट्ठा हुआ है। कितना पैसा साल 2019-10 में इक्टठा करना है। कितनी प्रॉपर्टी कामर्शियल है और कितनी प्रॉपर्टी रिहायशी है। कितने खाली प्लाट है। कुल कितनी प्रॉपर्टियां है। इन सभी चीजों की बारीक जानकारी डिमांड रजिस्टर में होती है। इसलिए इसको तैयार करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसी रजिस्टर के आधार पर पूरे साल निगम की प्रॉपर्टी टैक्स शाखा काम करती है।

--------

प्रॉपर्टी टैक्स के डिमांड रजिस्टर तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले माह तक अंत डिमांड रजिस्टर बन जाएगा।

- कैलाश चंद्र, सुपरिटेंडेंट।

chat bot
आपका साथी