पहली बरसात में ही पानी निकासी की पोल खुलने पर हरकत में आए अधिकारी

संवाद सहयोगी हांसी शहर में पानी निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय विश्राम गृह में विधायक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:18 AM (IST)
पहली बरसात में ही पानी निकासी की पोल खुलने पर हरकत में आए अधिकारी
पहली बरसात में ही पानी निकासी की पोल खुलने पर हरकत में आए अधिकारी

संवाद सहयोगी, हांसी : शहर में पानी निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय विश्राम गृह में विधायक विनोद भयाना व एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत ने जलापूर्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर परिषद व सिचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में बरसाती पानी की निकासी व अन्य जन समस्याओं की समीक्षा व निवारण के लिए हर शुक्रवार को इन चारों विभागों के कार्यकारी अभियंताओं की मीटिग होगी और मीटिग में ये चारों अधिकारी शहर की मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा शहर की अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाएंगे। एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत ने बतया कि शहर के कुछ निचले क्षेत्रों में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है और बरसात के बाद इन क्षेत्रों में पानी जमा हो जाता है। उन्होंने बताया कि बैठक में इसी समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों की मीटिग ली गई थी जिसमें विधायक विनोद भयाना भी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि शहर में पानी निकासी के उचित प्रबंध के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये गए हैं।

आपको बता दें कि दो दिन पहले हांसी में हुई बरसात के बाद शहर के बजरंग आश्रम रोड, सब्जी मंडी, बस स्टैंड परिसर, मुलतान कालोनी, श्री श्याम बाबा मंदिर रोड सहित शहर के कई निचले क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे और पानी की निकासी न होने से वाहन चालकों व आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मानसून की पहली बरसात में ही पानी निकासी के दावों की पोल खुलने पर अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं और अब हर शुक्रवार को मीटिग करके शहर की समस्याओं के समाधान बारे रूपरेखा तैयार करेंगे।

chat bot
आपका साथी