शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने में अफसर बरत रहे लापरवाही : हिदुस्तानी

महाबीर कालोनी जलघर से निकाली जा रही गाद व गंदगी का सहीं से निपटान नहीं किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:20 PM (IST)
शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने में अफसर बरत रहे लापरवाही : हिदुस्तानी
शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने में अफसर बरत रहे लापरवाही : हिदुस्तानी

जागरण संवाददाता, हिसार : महाबीर कालोनी जलघर से निकाली जा रही गाद व गंदगी का सहीं से निपटान नहीं करने के मुद्दे और शुद्ध पेयजल की मांग पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हिदुस्तानी का 33वें दिन भी अनशन जारी रहा। हिदुस्तानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के के एक्सईएन, एसडीओ और जेई से बात की तो उन्होंने कहा कि जलघर से गाद को बाहर डालना उनके हाथ में नहीं है यह सरकार के हाथ में है। राजेश हिन्दुस्तानी ने अधिकारियों से कहा कि जलघर बनने के बाद पहली बार तो जलघर की सफाई हो रही है और उसी में औपचारिकता की जा रही है। जलघर के साथ ही गाद-गंदगी निकालने से यह फिर से जलघर में जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे जिला उपायुक्त से मिलकर पूरे मामले से अवगत करवाएंगे और जलघर से निकाली जा रही गाद व गंदगी को जलघर से बाहर कहीं दूर डलवाने की मांग उठाएंगे। हिन्दुस्तानी ने कहा महावीर कालोनी जलघर वर्ष 1960 में बनना शुरू हुआ था और 1967 में इसमें पानी भरा गया तब से लेकर अब तक लगभग 55 वर्षों से जलघर की सफाई ही नहीं हुई। भ्रष्टाचार के लिए भले ही कागजों में हो गई हो। हिदुस्तानी ने मांग की कि सरकार तय मानकों के अनुसार सफाई के बेहतर प्रबंध करवाए और लापरवाह अफसरों पर उचित संज्ञान लें। अनशन व धरने को सत्यनाराण, अनिल, अरुण, बलबीर सिंह, जुगल किशोर, कांशीराम सैनी, सतबीर, सुरेंद्र कुमार, औमप्रकाश, कैलाश चंद्र, दीपक कुडाल, उदयवीर दहिया, हरीश, मोहित बंसल, अभय, मोहित अरोड़ा, शगुन शर्मा, साहिल, कमल शर्मा, कृष्ण, रोहित, भारत, कैलाश चंद्र, जगदीश, मान सिंह व सुरेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी