रोहतक में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 5 हजार पार, अब तक 52 की गई जान

रोहतक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार पार हो गया है। वहीं सोमवार को 45 वर्षीय युवक की कोरोन से उपचार के दौरान हुई मौत। कुल 52 लोगाें की अब तक जान गई है। 3851 मरीज हो चुके हैं ठीक।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:55 AM (IST)
रोहतक में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 5 हजार पार, अब तक 52 की गई जान
रोहतक में सोमवार एक और कोरोना संक्रमित की मौत हुई।

रोहतक, जेएनएन। रोहतक में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या पांच हजार पार हो चुकी है, जबकि 52 लोग संक्रमण की वजह से जान गवां बैठे हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को 96 और मरीजों के साथ बढ़कर 5112 पर पहुंच गई है। वहीं पीजीआइ में उपचार के दौरान 45 वर्षीय युवक की मौत के चलते कुल मृतकों की संख्या 52 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक पुरानी सब्जी मंडी निवासी 45 वर्षीय संजय को कोविड संक्रमण की पुष्टि के बाद पीजीआइ में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान मरीज की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। वहीं अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1214 रह गई है। जबकि 3851 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

इन कालोनियों में मिले मरीज ---

कमला नगर -- 01

शीतल नगर -- 01

किला मुहल्ला -- 01

किला रोड -- 01

कृपाल नगर -- 01

सेक्टर एक, दो चार -- 08

बड़ा बाजार -- 01

श्याम कालोनी -- 01

गांधी नगर -- 03

पाड़ा मुहल्ला -- 02

सेक्टर 14 -- 01

हाउङ्क्षसग बोर्ड -- 01

मोखरा श्याम पाना -- 01

चिन्योट कालोनी -- 01

राजेंद्र नगर -- 02

पटेल नगर -- 01

सुभाष नगर -- 02

इंद्रा कालोनी -- 01

महिला थाना -- 01

भरत कालोननी -- 02

रामगोपाल कालोनी -- 03

मेडिकल मोड़ -- 01

घनीपुरा -- 01

सैनीपुरा -- 01

प्रताप मुहल्ला -- 02

गांव कटेसरा -- 01

मेडिकल कैंपस -- 03

विजय नगर -- 01

जनता कालोनी -- 03

गोहाना अड्डा -- 01

गांव आंवल -- 01

श्री नगर -- 02

दुर्गा कालोनी -- 01

आदर्श नगर -- 03

सोहरा कोठी -- 01

विकास नगर -- 01

चुन्नीपुरा -- 01

तिलक नगर -- 01

हनुमान कालोनी -- 01

ऋषि कालोनी -- 01

किशनपुरा -- 01

समरगोपालपुरा -- 01

रेलवे रोड -- 02

शिवाजी कालोनी -- 02

गांव घरौंठी -- 04

गांव कंसाला -- 01

गुरुनानकपुरा -- 01

विजय नगर -- 04

साईंदास कालोनी -- 03

प्रीत विहार कालोनी -- 01

कैलाश कालोनी -- 01

झंग कालोनी -- 01

जनसेवा संस्थान -- 01

सिविल रोड -- 01

भिवानी चुंगी -- 01

कायस्थान मुहल्ला -- 01

मॉडल टाउन -- 04

सनसिटी -- 01

तेज कालोनी -- 01

chat bot
आपका साथी